उज्जैन,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को उज्जैन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत तालोद में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस अवसर पर कहा कि वे रक्षाबंधन पर्व पर बहनों से मिले प्रेम और स्नेह से अभिभूत हैं । रक्षाबंधन पर्व भाई और बहन के बीच अटूट प्रेम और स्नेह का पर्व है । हमारे देश में धन से बडे मन और आत्मीयता होते हैं । आज बहनों ने इतनी राखियां बांधी हैं कि दोनों हाथों में जगह ही नहीं बची है। यह सभी बहनों का प्रेम, विश्वास और सम्मान दर्शाता है ।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि लाड़ली बहनों के आर्शिवाद से प्रदेश में सरकार निरंतर विकास के कार्य कर रही है । गावों में कनेक्टिविटी बढाने के लिए निरंतर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है । शासन के द्वारा एक पेड माँ के नाम अभियान से प्रेरित होकर एक बगिया माँ के नाम योजना बनाई गई है । इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश को हरा भरा बनाने के साथ साथ महिलाओं को आर्थिक रुप से सशक्त बनाना है । इसके अंतर्गत स्वसहायता समुह से जुडी महिलाओं को उनकी निजी भूमि पर फलदार पौधो के बगीचे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा । इसमें सरकार के द्वारा बगिया में फलदार पौधे , खाद , गड्डे खोदने का खर्च , फेंन्सिग, सिंचाई के लिए 50 हजार लीटर के जल कुंड बनाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश को पूरे देश में दुध्द उत्पादन के क्षेत्र में प्रथम स्थान पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्रतिमाह प्रदाय की जाने वाली राशि में भी वृध्दि की जाएगी ।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर ,उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर , सदस्य श्री शोभाराम मालवीय, महापौर श्री मुकेश टटवाल , श्री राजेश धाकड , श्री संजय अग्रवाल ,श्री रवि वर्मा , श्री अमृत लाल कुमावत ,श्री लाल सिंह भाटी , श्री दिनेश पटेल , श्री अनिल मालवीय, श्री गोपाल आंजना एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।
मुख्यमंत्री डॉ यादव के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के पश्चात बहनों ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया । मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम कन्या पूजन किया और उन्हें फल और मिठाई की टोकरी भेंट स्वरुप दी । मुख्यमंत्री ने बहनों से राखी बंधवाई और उन्हें परंपरा अनुसार सावन का झुला भी झुलाया ।
मंच पर पहुंचने के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भी आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लाड़ली बहनों पर पुष्पवर्षा की । मंच पर प्रतिकात्मक स्वरुप बहनों ने बडी राखी मुख्यमंत्री को भेंट की और उन्हें आर्शिवाद दिया । गांव के स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ यादव को भगवान श्री महाकालेश्वर की तस्वीर , दुपट्टा और त्रिशूल भेंट किया गया ।
मुख्यमंत्री डॉ यादव अथर्व होटल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शहर के अथर्व होटल में आयोजित लाडली बहना रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लाडली बहनों से कहा कि सभी बहनों का स्नेह उन्हें बीते कई वर्षों से प्राप्त हो रहा है । वर्ष में भाई बहन के दो उत्सव आते हैं एक रक्षाबंधन और दूसरा भाई दूज। इस वर्ष दिवाली के बाद आने वाली भाई दूज से लाडली बहनों को 1250 रूपए के स्थान पर 1500 रूपए प्रति माह प्रदान किए जाएंगे। आने वाले वर्षों में बहनों को प्रदाय की जाने वाली राशि में और वृद्धि की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि इंदौर, उज्जैन,देवास, धार शहर को मिलाकर मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाई जाएगी। आने वाले दिनों में शहर में सदावल,पुलिस डीआरपी लाईन और दताना मताना में हेलीपैड होंगे। दताना मताना को हवाई अड्डे के रुप में भी विकसित किया जाएगा । श्री महाकालेश्वर और श्री ओमकारेश्वर ज्योर्तिलिंग को हवाई मार्ग से जोडा जाएगा। चिंतामण, पंवासा और विक्रम नगर रेलवे स्टेशन को भी विकसित किया जाएगा। लाल पुल से रामघाट , मंगलनाथ से सिद्धवट और शनि मंदिर से गउ घाट तक नाव का संचालन किया जाएगा । वर्तमान में उज्जैन में औद्योगिक इकाईयों के माध्यम से लगभग 20 हजार नागरिकों को रोजगार प्राप्त हो रहा है । आने वाले दिनों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए नए उद्योगो की स्थापना भी सतत की जा रही है ।
अथर्व होटल में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाडली बहनें, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल ,सभापति श्रीमती कलावती यादव, और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।