उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक मयुर खण्डेलवाल के निर्देशन में उज्जैन जिले में पिछले कुछ समय से चोरी एवं नकबजनी तथा संपत्ती संबंधी अपराधों में आरोपीयों कि धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बड़नगर एवं थाना प्रभारी इंगोरिया अमृतलाल गवरी के कुशल नेतृत्व में थाना इंगोरिया पुलिस टीम का गठन किया गया था।
थाना इंगोरिया पर भी सम्पत्ति संबंधी अपराध में दिनांक 12.05.2025 को फरियादी सुरेश पिता गंगाराम चौहान निवासी ग्राम दंगवाड़ा से अपना एक लाल रंग का नया स्वराज ट्रेक्टर कीमती करीबन 09 लाख रुपये का दिनांक 09, 10/05/2025 कि दरमियान रात्रि में कोई अज्ञात बदमाश ट्रैक्टर ले गया है। फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना इंगोरिया पर अपराध क्रमांक 211/2025 धारा 303 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी क्रम में थाना इंगोरिया पुलिस द्वारा घटना के संबंध मे सुक्ष्मता से अनेक बिंदुओं पर जाँच की गई एवं थाना क्षेत्र मे रहने वाले अपने मुखबिरी से निरंतर सम्पर्क किया गया। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31.07.2025 को एक आरोपी अरविंद उर्फ रविन्द्र पिता नरेन्द्र बाछड़ा निवासी पिपलिया रुण्डी जिला नीमच को गिरफ्तार कर उससे सख्ती से पुछताछ की गई तो आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रेक्टर चोरी करना बताया आरोपी के बताए अनुसार पुलिस टीम द्वारा जिला नीमच के जंगल से घटना में चोरी गया एक लाल रंग का स्वराज ट्रेक्टर 855 आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया है तथा आरोपी के अन्य साथियों कि तलाश की जा रही है।
आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है पूर्व में भी चोरी एवं लूट के अपराध में सम्मिलित रहा है, जिला मंदसौर, नीमच व उज्जैन के थानों पर पूर्व से चोरी व लूट के 3 अपराध दर्ज है ।
*◼️जप्त माल:-* आरोपी के कब्जे से एक स्वराज ट्रेक्टर 855 लाल रंग का क्रीमती 900000/- रुपये
*◼️सराहनीय भूमिका:-* निरी अमृतलाल गवरी, सउनि दिनेश निनामा, सउनि कनीराम डिंडोर, प्र.आर 1306 नरेन्द्र सिंह परिहार, प्र.आर. 76 सरदार सिंह खरते, आर 1540 शिवकांत पांडे व आर. 1314 संदीप बामनिया की मुख्य भूमिका रही है।