उज्जैन, थाना माधवनगर पुलिस द्वारा आर्थिक अपराध के एक गंभीर मामले में कार्यवाही करते हुए 73 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक विदेशी व्यवसायी को मेघालय में सरकारी टेंडर दिलाने का झांसा देकर बड़ी रकम की ठगी की थी।
*🔹घटना का विवरण –*
थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक राकेश भारती द्वारा बताया गया कि फरियादी श्री जितेन्द्र सिंह सोलंकी, निवासी डीएलएफ गार्डन सिटी इंदौर, वर्तमान में स्कॉटलैंड में कंसल्टिंग एजेंसी संचालित करते हैं। दिल्ली निवासी अभय प्रकाश, फैयाज चिकोड़े, उज्जैन के इंदिरानगर निवासी हरपाल सिंह, रतलाम निवासी हितेन्द्र सिंह राणावत एवं पवन राव नामक व्यक्तियों ने फरियादी को मेघालय में करोड़ों रुपए के सोलर स्ट्रीट लाइट एवं पोल सप्लाई के टेंडर दिलाने का प्रलोभन दिया।
उक्त आरोपियों के झांसे में आकर फरियादी ने दिनांक 02 जुलाई 2024 को उज्जैन के फ्रीगंज क्षेत्र में 73 लाख रुपये नकद के रूप में दिए। बाद में कोई टेंडर न मिलने व लगातार पैसे मांगने पर भी टालमटोल करने के कारण फरियादी ने थाना माधवनगर पर प्रकरण दर्ज कराया।
*🔹पंजीबद्ध अपराध –*
उक्त मामले में थाना माधवनगर पर *अपराध क्रमांक 312/2025 धारा 420, 406, 120-B भादवि* के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*🔹गिरफ्तारी –*
प्रकरण में तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर *आरोपी हितेन्द्र सिंह राणावत निवासी राजस्व कॉलोनी, रतलाम* को दिनांक 06.08.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
*🔹आगामी कार्रवाई –*
अन्य सहआरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। प्रकरण की विवेचना गंभीरता से जारी है।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक राकेश भारती के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई।
*🔹उज्जैन पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के झांसे एवं लालच में आकर बड़ी राशि का लेनदेन करने से पूर्व संपूर्ण जांच-पड़ताल अवश्य करें एवं किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।