तीर्थ दर्शन योजना की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

उज्जैन,जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह के द्वारा गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

गौरतलब है कि उज्जैन से वाराणसी अयोध्या दर्शन हेतु स्पेशल ट्रेन 13 अगस्त को रवाना होगी। इसके लिए 9 अगस्त तक स्थानीय निकाय में आवेदन किये जा सकते हैं।

बैठक में आईआरसीटीसी के राहुल होलकर ने बताया कि रेलवे के द्वारा यात्रियों के स्वागत एवं जलपान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की जाएगी। मंच व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गयी। आगामी 10 अगस्त को कंप्यूटराइज़्ड लॉटरी के माध्यम से यात्रियों का चयन किया जाएगा।