ऑनलाइन गेम के कारण हुए कर्ज व दबाव से परेशान होकर लापता हुए लॉ स्टूडेंट को चिमनगंज मंडी पुलिस ने साइबर सेल की मदद से सुरक्षित उज्जैन लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया

उज्जैन, थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र निवासी ने अपने पुत्र के लापता होने की रिपोर्ट थाना चिमनगंज मंडी पर दर्ज कराई।
फरियादी ने पुलिस को बताया कि दिनांक 04.08.2025 को प्रातः 06:25 बजे उसका पुत्र बिना मोबाइल फोन लिए घर से निकल गया तथा घर पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ गया। परिजनों ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था, जिसके चलते उसने अपनी मोटरसाइकिल (बुलेट) गिरवी रख दी थी। गेम में पैसे हारने के कारण उस पर कर्ज हो गया था। गुमशुदगी की सूचना पर थाना चिमनगंज मंडी पुलिस ने तत्काल मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की।

*🔹पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*-

पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतेश भार्गव के मार्गदर्शन में तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमती पुष्पा प्रजापति के नेतृत्व में थाना प्रभारी चिमनगंज मंडी निरीक्षक गजेंद्र पचौरिया के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई।

*🔹तकनीकी व साइबर विश्लेषण:*-

1. गुमशुदा का मोबाइल घर पर मिला, किंतु डिवाइस की जांच करने पर एक नया मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ।

2. गुमशुदा के जीमेल अकाउंट की गतिविधियों का विश्लेषण किया गया, जिसमें आधार कार्ड के माध्यम से एटीएम ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली।

3. संबंधित बैंकों से निकासी की डिटेल प्राप्त कर ट्रांजेक्शन लोकेशन व समय का पता लगाया गया।

4. साइबर सेल की सहायता से गुमशुदा का नया मोबाइल नंबर और वर्तमान लोकेशन ट्रेस की गई।

*🔹ट्रेसिंग और रेस्क्यू:*

▪️तकनीकी लोकेशन के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि गुमशुदा दिल्ली और मथुरा क्षेत्रों में घूम रहा था। टीम ने उससे संपर्क कर बातचीत की और उसे समझाया।
अंततः गुमशुदा को सुरक्षित उज्जैन लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

*🔹निष्कर्ष*-

गुमशुदा ऑनलाइन गेम में आर्थिक नुकसान और कर्ज के दबाव से मानसिक तनाव में था, जिसके चलते घर से बिना बताए चला गया। चिमनगंज मंडी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, तकनीकी विश्लेषण और साइबर सेल की सहायता से उसे शीघ्र ट्रेस कर सुरक्षित परिजनों को सौंपा गया।

*🔹पुलिस का संदेश:*-
ऑनलाइन गेम्स के नकारात्मक प्रभाव से सतर्क रहें। आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतें। किसी भी तरह की मानसिक परेशानी या दबाव की स्थिति में पुलिस व परिवार का सहयोग लें।

*🔹सराहनीय भूमिका :-*
थाना प्रभारी चिमनगंज श्री गजेंद्र पंचारिया , सहायक उप निरीक्षक दिनेश बरकड़े और आरक्षक देवेंद्र की रही!