केंद्रीय जेल में बंदियों की कलाई पर बहनों ने बांधी राखी

उज्जैन, केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में परिरुद्ध बंदियों को रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर प्रत्यक्ष रूप से राखी बंधवाकर मुलाकात करवाई गई। केंद्रीय जेल में 1 हजार 390 पुरुष बंदियों की 3 हजार 97 महिला बहनों के साथ 503 बच्चों एवं 51 महिला बंदिनियों की 32 पुरुष भाइयों तथा 25 महिला बहनों से प्रत्यक्ष रूप से राखी बंधवाकर पूर्ण सुरक्षा के साथ मुलाकात सम्पन्न करवाई गई।

केंद्रीय जेल अधीक्षक श्री मनोज कुमार साहू ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर जेल प्रशासन द्वारा विशेष तैयारी कर सर्वप्रथम उपस्थित बहनों का स्वागत किया गया। जेल नियमों का पालन करते हुए प्रार्थना भवन में कुमकुम चावल की थाली उपलब्ध करवाई गई। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान समस्त जेल स्टाफ तत्पर नजर आया। इस अवसर पर उप जेल अधीक्षक श्री जसमन सिंह डावर, सुश्री वनिता तिवारी, सहायक जेल अधीक्षक श्री सुरेश गोयल एवं श्री प्रवीण कुमार मालवीय आदि जेल स्टाफ उपस्थित रहे।