उज्जैन,बुधवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता एवं आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेंद्र कुवाल, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, श्रीमती सुगन बाबूलाल बाघेला की उपस्थिति में आयोजित हुई।
महापौर कार्यालय, ग्राण्ड होटल पर आयोजित मेयर इन काउंसिल की बैठक में सर्वप्रथम निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा एवं अपर आयुक्त श्री संतोष टैगोर के प्रथम बार एमआईसी की बैठक में सम्मिलित होने पर महापौर द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए स्वागत किया गया
इसके पश्चात कार्यसूची के प्रथम प्रकरण मेयर इन काउंसिल सम्मिलन दिनांक 10.06.2025 के कार्यवृत्त की पृष्टि की गई जिसके उपरांत कार्य बिन्दुवार चर्चा की गई –
बैठक में नगर निगम के शासकीय सेवकों की मृत्यु होने पर देय अनुग्रह राशि (अनुदान) पुनरीक्षण किए जाने संबंधित प्रस्ताव, कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम 1948 (यथा संशोधित) के प्रावधानों की प्रायोज्यता और धारा 1 (3)/1 (5) के तहत कारखानों और स्थापना के पंजीकरण संबंधित प्रस्ताव, सिंहस्थ हेतु मार्ग चौड़ीकरण के लिए भवन क्रमांक 123 कमरी मार्ग उज्जैन का अग्रभाग का अधिग्रहण कर भवन स्वामी अकबर अली पिता नजर हुसैन के नाम से स्वीकृत मुआवजा राशि के भुगतान संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत निगम परिषद में भेजे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही गोपाल मंदिर छत्री चौक स्थित रीगल टॉकीज के विकास कार्य, गदा पुलिया से रवि शंकर नगर जयसिंहपुरा होते हुए लालपुर ब्रिज तक चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य, खजूर वाली मस्जिद से अब्दालपुरा रविंद्र नाथ टैगोर मार्ग जीवाजी गंज थाने से गणेश चौक तक चौड़ीकरण एवं गाड़ी अड्डा चौराहा से वीडी क्लॉथ मार्केट, केडी गेट मार्ग, जूना सोमवारिया होते हुए बड़ी पुलिया तक मार्ग चौड़ीकरण के प्रकरणों पर स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के साथ झोन कार्यालयों पर नागरिकों को मिलने वाली सुविधाएं पर चर्चा की जाकर झोन कार्यालय का भी निरीक्षण किए जाने हेतु कहा गया।
बैठक में अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, अपर आयुक्त वित्त श्री पुनीत शुक्ला, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, श्री योगेन्द्र पटेल, सहायक आयुक्त गण, कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।