आजादी के जश्न में झूम उठा घंटाघर, बारिश में भी गूंजे देशभक्ति गीत

उज्जैन। स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार की शाम घंटाघर चौराहा देशभक्ति की स्वर लहरियों से गूंज उठा। तेज बारिश और तूफानी हवाओं के बीच भी देशप्रेम की भावना से सराबोर हजारों लोग कार्यक्रम में डटे रहे। स्वर्णिम भारत मंच के तत्वावधान में लगातार 15वें वर्ष आयोजित होने वाले इस वार्षिक कार्यक्रम “एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान” ने शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए आजादी का पर्व खास बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत विधायक चिंतामणि मालवीय, मोतीलाल श्रीवास्तव, एमआईसी सदस्य रजत मेहता, सुशील श्रीवास, आनंद सिंह खींची, उर्मिला श्रीवास्तव, गौरव दवे आदि अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई। तत्पश्चात भारत माता की आरती कर उपस्थित लोगों को लड्डू वितरित किए गए।

ग्रामीण अंचल से आए कलाकारों ने बिखेरा जलवा

कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत रही ग्रामीण अंचल से आए कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरवर के बच्चों ने “विविधता में एकता” पर समूह नृत्य कर दर्शकों की तालियां बटोरी। यह प्रस्तुति प्राचार्य डॉ. चंद्रा नाहटे की प्रेरणा से और दीप्ति गोसर एवं सृष्टि संघाई के निर्देशन में दी गई।
नृत्य प्रस्तुति देने वालों में मीनाक्षी निर्मल, तस्मिया मंसूरी, खुशबू पांचाल, तृषा हनोतिया, जया परमार, कनक राठौड़, ऋतु सोनगरा, मुस्कान सोनगरा, नेहा वर्मा, सिमरन सोनगरा, सोनिया सोनगरा, अंजलि सोनगरा, शिवानी वर्मा, किरण शुक्ला, जोया मंसूरी, खुशबू पांचाल शामिल रहीं। बच्चों की प्रस्तुति से प्रभावित होकर अतिथियों ने उन्हें मंच पर ही नगद पुरस्कार भी भेंट किया।

इसी तरह निनाद नृत्य अकादमी की संचालक पलक पटवर्धन के निर्देशन में 20 बच्चों ने प्रस्तुति देकर भारी बारिश में भी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके अलावा श्रेया सोलंकी, आराध्या सोलंकी, नक्षत्रा निगम, वंशिका सिंह पवार ने भी देशभक्ति प्रस्तुतियां दीं।

सुरों में बंधा आजादी का जश्न

देशभक्ति कार्यक्रम का आकर्षण बना ज्वलंत शर्मा ग्रुप एवं स्वर सृजन ग्रुप का गायन। “मेरा रंग दे बसंती चोला”, “ऐ मेरे वतन के लोगों” और “ये देश है वीर जवानों का” जैसे गीतों पर उपस्थितजन भावविभोर हो उठे। गायन करने वालों में ज्वलंत शर्मा, मुकुल शर्मा, अदिति निगम, हर्षा शर्मा, संजय श्रीवास्तव, डॉ. अनामिका सोनी समेत कई कलाकार शामिल रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुपमा श्रीवास्तव, जितेंद्र बैरागी, अभय नरवरिया, चेतन श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, नरेंद्र मालवीय, संदीप व्यास, शक्ति वर्मा, लोकेंद्र रामी, जितेंद्र जेनिवाल, गोपाल डोडिया, विरेंद्र राजावत, आजाद संकलिया, अशीष पंवार, अर्जुन सिसोदिया, प्रकाश पाल, दिगपाल सिंह चौहान, दीपक जाट, नेहा श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव, सीमा निगम, रक्षा अष्ठाना, वंदना जैन, मोनिका श्रीवास्तव, विजय शिंदे, मंगलेश जोशी का विशेष योगदान रहा।

शहीदों की कुर्बानी नहीं भूल सकता देश
कार्यक्रम के आयोजक और स्वर्णिम भारत मंच अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह आयोजन शहीदों की कुर्बानी को याद करने और नई पीढ़ी में देशप्रेम का संचार करने का माध्यम है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम निरंतर 15 वर्षों से हो रहा है और आने वाले वर्षों में भी इसे और भव्य रूप दिया जाएगा।