थाना देवास गेट पुलिस की सफलता – वाहन चोरी के 02 आरोपी गिरफ्तार, चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद

उज्जैन,दिनांक 15.08.2025 को फरियादी पवन अंजना निवासी श्रीराम कॉलोनी उज्जैन थाना देवास गेट पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक MP-45-ZA-8638, रंग ब्लैक-रेड पट्टे की को महाकाल कनक बिल्डिंग पार्किंग से अज्ञात व्यक्ति द्वारा शाम लगभग 07:00 बजे चोरी कर लिया गया है। फरियादी ने अपने स्तर पर वाहन की तलाश की किन्तु कोई पता नहीं चलने पर थाना देवास गेट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना देवास गेट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*🔹पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*-

घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी देवासगेट अनिला पाराशर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं त्वरित कार्रवाई हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया तथा पार्किंग स्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया। इसके साथ ही मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साधनों का उपयोग कर संभावित आरोपियों की तलाश की गई।

लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई और दो आरोपियों को चोरी गए वाहन सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में –

*1. भूपेंद्र गोधा पिता किशनलाल, उम्र 28 वर्ष, निवासी 193 मोती नगर, रतलाम (हाल मुकाम महालक्ष्मी विहार, नक्षत्र होटल, चिमनगंज मंडी, उज्जैन)।*

*2. संदीप पिता कैलाश पटेल, उम्र 30 वर्ष, निवासी डाबरीपाथर, उज्जैन।*

▪️गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी गई मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक MP-45-ZA-8638 जब्त की गई। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। पूछताछ उपरांत आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

*🔹पुलिस का संदेश*-
जिला उज्जैन पुलिस आमजन से अपील करती है कि वाहन खड़ा करते समय सदैव लॉक करें तथा संभव हो तो सुरक्षा उपकरण (एंटी-थेफ्ट लॉक, जीपीएस आदि) का उपयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम 100 अथवा 181 डायल कर दें। आपकी सतर्कता अपराध रोकथाम में अहम भूमिका निभा सकती है।