भारत विकास परिषद क्षिप्रा उज्जैन द्वारा आयोजित इको-फ्रेंडली मिट्टी गणेश कार्यशाला का आयोजन किया गया

उज्जैन,भारत विकास परिषद (उज्जैन) क्षिप्रा ने सोमवार, 25 अगस्त 2025 को मुकेश लखवानी की अध्यक्षता में, सचिव अभिषेक गोयल और कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में, गणेश चतुर्थी के अवसर पर मिट्टी से बने गणेश जी की स्थापना करके प्रकृति के प्रति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यशाला में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। सभी ने डॉ. श्रीमती भारती वर्मा के मार्गदर्शन में अपने हाथों से मिट्टी के गणेश जी बनाए और आरती के साथ गणेश चतुर्थी पर उन्हें स्थापित करने का संकल्प लिया। कार्यशाला में लायंस क्लब ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम में पूनम लखवानी, नेहा गोयल, कीर्तिका अग्रवाल, ज्योति पोरवाल, अर्चना पांडे, रूपाली सोलंकी, ऋतु घाटिया, निलेश पोरवाल, हिमांशु सोलंकी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।