उज्जैन, पिछले चौबीस घण्टों के दौरान सर्वाधिक वर्ष बड़नगर तहसील में 37 मि.मी हुई है। इस दौरान 30 अगस्त की प्रात: तक उज्जैन तहसील में 11, घट्टिया में 05, खाचरौद में 01, महिदपुर में 03, झार्डा में 01, तराना में 02 तथा माकड़ौन तहसील में 02 मि.मी वर्षा रिकॉर्ड कि गई है। इस तरह चौबीस घण्टें में जिले मे औसत 6.8 मि.मी वर्षा हुई है। इस वर्षा मनसून सत्र में जिले में अभी तक औसत 588.3 मि.मी वर्षा दर्ज कि गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 615.8 मि.मी वर्षा हुई थी।
कलेक्टर कार्यालय की भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष जिले की उज्जैन तहसील में अभी तक 620, घट्टिया में 426.5, खाचरौद में 668, नागदा में 654.6, बड़नगर में 565, महिदपुर में 518, झार्डा में 667.4, तराना में 777.6 तथा माकड़ौन तहसील में 398 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले की उज्जैन तहसील में 615, घट्टिया में 468.4, खाचरौद में 542, नागदा में 845.4, बड़नगर में 517, महिदपुर में 629, झार्डा में 664.2, तराना में 671.1 तथा माकड़ौन तहसील में 590 मि.मी वर्षा हुई थी।