उज्जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद शर्मा द्वारा आगामी शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को हाई स्कूल एवं हाई सेकेण्डरी में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले जिले के 1114 शिक्षकों का सम्मान समारोह एवं मध्य प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग भोपाल के द्वारा बाल अधिकार एवं पॉक्सो एक्ट पर कार्यशाला का आयोजन के संबंध में विभिन्न समितियों की बैठक सोमवार को ली गई ।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह कालिदास अकादमी भरतविशाला के मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित किया जाएगा। बैठक में जिला शिक्षा कार्यालय में कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए विभिन्न समितियां जैसे स्वागत समिति , मंच व्यवस्था उद्घाटन समिति, प्रचार प्रसार समिति,अतिथि स्वागत समिति, दर्शक व्यवस्था समिति, भोजन व्यवस्था समिति ,लेखा समिति दैनिक प्रतिवेदन समिति ,आमंत्रण निमंत्रण समिति, आदि समितियों के संयोजक, सहसंयोजक एवं सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
बैठक में सहायक संचालक श्री महेंद्र खत्री एवं एडीपीसी श्री गिरीश तिवारी द्वारा कार्यक्रम को संपन्न कराने विषयक चर्चा की गई एवं संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा योजना अधिकारी श्रीमती संगीता श्रीवास्तव के द्वारा बताई गई l उक्त जानकारी प्रचार प्रसार समिति के संयोजक श्री सुभाष कुमावत एवं सहसंयोजक डॉ.मनोज कुमार द्विवेदी के द्वारा दी गई।