शांति समिति की बैठक संपन्न

उज्जैन,आगामी पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस कंट्रोल रुम के सभाकक्ष में मंगलवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, एडीएम श्री अत्येंद्र सिंह गुर्जर ,अपर आयुक्त नगर निगम श्री संतोष टैगोर , एडीशनल एसपी श्री जी.पी पाराशर ,श्री नीतेश भार्गव ,सीएसपी कोतवाली श्री राहुल देशमुख , एसडीएम श्री पवन बारिया, एसडीएम श्रीमती कृतिका भीमावत , श्री एल.एन गर्ग , संबंधित विभागों के अधिकारीगण और समिति के सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में आगामी दिनों में आने वाले प्रमुख त्यौहारों के बारे में जानकारी दी गई। समिति के सदस्यों ने बैठक में सुझाव दिए कि मिलाद उन नबी पर निकलने वाले जुलुस मार्ग का दुरुस्तीकरण करवाया जाए। साथ ही वहां रोशनी और साफ सफाई की व्यवस्था की जाए ।

प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए स्थलों पर ही मूर्तियों का विसर्जन करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। बड़ी मूर्तियों के विसर्जन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। शहर में ई-रिक्शा चालकों के द्वारा अनिश्चित स्थानों पर पार्किंग करने के कारण यातायात व्यवस्था बाधित होती है,अत: इसके लिए उचित व्यवस्था बनाई जाए ,साथ ही ई-रिक्शा चालकों को ड्रेस कोड और बेज प्रदाय किए जाएं। चामुंडा चौराहे पर बस चालकों के द्वारा अनिश्चित स्थानों पर बसों को रोक कर सवारियों को बैठाया जाता है, इस कारण से यातायात व्यवस्था बाधित होती है ,और वहां जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इसके लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। आगामी श्राध्द पर्व को देखते हुए सिध्दवट और गयाकोटा तीर्थ पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने सभी सदस्यों को आगामी पर्वों की शुभकामनाएं दीं और समिति के सदस्यों के द्वारा दिए गए सुझावों पर यथोचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।