उज्जैन, शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर कालिदास अकादमी में उज्जैन के 1114 शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा , विशिष्ट अतिथि नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव , जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष जिला शिक्षा समिति श्रीमती शिवानी कुँवर, श्री स्वप्निल परख्या, श्री मुकेश दिसावल एवं कालिदास अकादमी के निदेशक डॉ, गोविन्द गन्धे उपस्थित थे।
अतिथियों द्वारा माॅ सरस्वती के सामने दीप दीपन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में अतिथि परिचय एवं स्वागत भाषण जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद शर्मा के द्वारा दिया गया। सहायक संचालक श्री महेंद्र खत्री, एडीपीसी श्री गिरीश तिवारी , एवं योजना अधिकारी श्रीमती संगीता श्रीवास्तव के द्वारा अतिथियों का श्रीफल माला एवं उत्तरीय से सम्मान किया गया।
अतिथियों ने 1114 शिक्षकों को सम्मानित कर शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की और कहा कि “शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं। वे आने वाली पीढ़ी का निर्माण करते हैं, और उनका मार्गदर्शन राष्ट्र की दिशा तय करता है।”
कार्यक्रम में बाल संरक्षण एवं पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) पर एक विशेष व्याख्यान भी आयोजित किया गया। विषय विशेषज्ञ विधि सलाहकार एवं परिवीक्षा अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी ने बच्चों के अधिकार, सुरक्षा एवं कानून से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के साथ संवाद, सतर्कता और संवेदनशीलता बरतने की अपील की, जिससे बच्चों को एक सुरक्षित एवं पोषक वातावरण मिल सके।
कार्यक्रम में शा जीवाजी वेधशाला द्वारा बनाई गई डाक्यूमेंट्री फिल्म – धरती पर
खगोल लघु फिल्म दिखाई गई।
कार्यक्रम का संचालन श्री दुर्गाशंकर सूर्यवंशी ने किया । उक्त जानकारी प्रचार प्रसार समिति के श्री सुभाष कुमावत एवं डॉ,मनोज द्विवेदी द्वारा दी गई।