संभाग में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने, असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सघन चेकिंग एवं कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया

उज्जैन, इस अभियान में शहरी एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों से कुल 1200 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे।*

*▫️अभियान के अंतर्गत पुलिस अधिकारी/कर्मचारी की तैनाती कर संवेदनशील क्षेत्रों – मुख्य मार्गों, चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं सीमावर्ती इलाकों पर निगरानी रखी गई।*

*▫️उज्जैन संभाग में चलाए गए इस सघन अभियान के अंतर्गत कुल 437 वारंट तामील कराए गए।*

*🔹 जिलेवार कार्रवाई*
1. उज्जैन
• स्थायी वारंट: 72
• गिरफ्तारी वारंट: 111

🔹कुल वारंट तामील: 183
2. देवास
• स्थायी वारंट: 57
• गिरफ्तारी वारंट: 78
🔹कुल वारंट तामील: 135
3. आगर-मालवा
• स्थायी वारंट: 3
• ⁠गिरफ्तारी वारंट: 12
🔹कुल वारंट तामील: 15
4. शाजापुर
• स्थायी वारंट: 51
• गिरफ्तारी वारंट: 65
🔹कुल वारंट तामील: 116
*🔹 संभागीय परिणाम (कुल)*
• स्थायी वारंट तामील: 183
• गिरफ्तारी वारंट तामील: 266
🔹कुल वारंट तामील (स्थायी + गिरफ्तारी): 449

*कॉम्बिंग गश्त का उद्देश*

पिछले कुछ माह में पकडे गये संपत्ति संबंधी अपराधियों से पूछताछ के दौरान पता चला है उज्जैन रेंज के जिलो के बाहर से आकर अपराधियों द्वारा अपराध घटित किये जा रहे है। इसलिये इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिये एक विशेष सरप्राईज चेक अभियान पूरी रात्रि चलाया गयाजिसमें न सिर्फ रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड अपितु होटल, लॉ, ढाबा इत्यादि पर भी सर्चिग अभियान चलाया गया ताकि अपराधियों को आश्रय देने वालों पर भी कार्यवाही हो सके साथ ही स्थायी व गिरफतारी वारंट की पकड धकड से स्थानीय बदमाशों पर भी प्रभावी अंकुश लगाने हेतु प्रयास किये गये है।

▫️इस सघन चेकिंग एवं कॉम्बिंग गश्त अभियान से पूरे उज्जैन संभाग में अपराधियों में भय का वातावरण बना तथा आम नागरिकों को सुरक्षा का विश्वास प्राप्त हुआ। पुलिस उपमहानिरीक्षक उज्जैन रेंज द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी इसी प्रकार की सघन कार्रवाई सतत जारी रहेगी।