डूब रहे दो लोगों को होमगार्ड जवानों ने जीवित बचाया

उज्जैन, रामघाट पर शिप्रा नदी में आंध्र प्रदेश के दो व्यक्ति फुलाराम 65 साल तथा रामाराव 56 वर्ष स्नान कर रहे थे।
वे गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगे।
दोनों व्यक्ति पानी की गहराई में समा ही गए थे कि मौके पर मौजूद होमगार्ड एवं एसडीआरएफ के दो जवानों *सैनिक सुरेश सोलंकी और सैनिक श्याम सिंह ने तत्काल पानी में छलांग लगा दी। साथी सैनिकों ने भी लाइफबॉय एवं थ्रो बैग उछाल दिया।*
*किसी तरह मशक्कत के साथ दोनों को नदी के बाहर सुरक्षित एवं समय रहते निकाल लिया गया।*

शिप्रा नदी का जलस्तर निरंतर बढ़ा हुआ है। पिछले एक हफ्ते से पानी लगातार छोटे पुल के बराबर बना हुआ है।
श्राद्ध पक्ष होने से पिंडदान करने वाले श्रद्धालु काफी संख्या में रामघाट स्नान करने पहुंच रहे हैं।