उज्जैन,दिनांक 03.08.2025 को थाना पवासा पर फरियादिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिक पुत्री दिनांक 28.06.2025 को दोपहर लगभग 03:00 बजे घर से अपनी बुआ के घर जाने का कहकर निकली थी, परंतु वह वापस नहीं लौटी। फरियादिया द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी उसकी नाबालिक पुत्री आरोपी *विशाल पिता कमल चावड़ा बंजारा निवासी दुर्गा कॉलोनी घट्टिया, उज्जैन* के साथ घर से बिना बताए गई थी, अतः संदेह व्यक्त किया गया कि उक्त आरोपी ही नाबालिक को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया होगा। फरियादिया द्वारा स्वयं स्तर पर तलाश करने के पश्चात भी नाबालिक बालिका का कोई सुराग न मिलने पर थाना पवासा में अपराध क्रमांक दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
*🔹 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*-
प्रकरण महिला एवं नाबालिक बालिका से संबंधित होने से थाना प्रभारी पवासा द्वारा गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही की गई। थाना पवासा पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी एवं मानवीय संसाधनों का उपयोग करते हुए नाबालिक बालिका के मोबाइल नंबर एवं आरोपी विशाल के मोबाइल नंबर की लोकेशन का विश्लेषण किया।
जांच के दौरान प्राप्त सूचनाओं एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता चला कि नाबालिक बालिका को आरोपी विशाल गुजरात राज्य के बड़ोदरा शहर के जवाहर नगर क्षेत्र में छिपाकर रखे हुए है। सूचना की पुष्टि होते ही थाना पवासा पुलिस टीम तत्काल गुजरात रवाना हुई।
*🔹 बरामदगी एवं गिरफ्तारी*
थाना पवासा पुलिस टीम ने सतर्कता एवं तत्परता से कार्यवाही करते हुए बड़ोदरा (गुजरात) स्थित जवाहर नगर क्षेत्र से नाबालिक बालिका को आरोपी विशाल पिता कमल चावड़ा जाती बंजारा निवासी दुर्गा कॉलोनी घट्टिया, उज्जैन के कब्जे से सकुशल बरामद किया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर थाना पवासा लाया गया।
*🔹 आगे की कार्यवाही*
नाबालिक बालिका को परामर्श पश्चात उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
*🔹 गिरफ्तार आरोपी*-
01. *विशाल पिता कमल चावड़ा बंजारा निवासी दुर्गा कॉलोनी घट्टिया, उज्जैन*
उक्त गिरफ्तारशुदा आरोपी के पूर्व में भी थाना घटिया पर महिला संबंधी अपराध पंजीबद्ध है
*🔹सराहनीय कार्य* –
थाना प्रभारी पंवासा उनि गमर सिंह मण्डलोई ,सउनि संतोष राव , आर. 187 अमर , आर. 1218 पंकज पाटीदार , म.आर. 636 शिवकन्या!