टॉवर चौराहा पर 200 से अधिक पुलिसकर्मियों ने किया दंगा नियंत्रण अभ्यास

उज्जैन,पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में आज दिनांक 19.09.2025 को प्रातः 07:00 बजे टॉवर चौराहा, उज्जैन पर बलवा ड्रिल (Riot Control Exercise) का आयोजन किया गया।

यह अभ्यास आगामी त्यौहारों जैसे दुर्गा उत्सव, दिवाली आदि को दृष्टिगत रखते हुए कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ बनाने तथा भीड़ नियंत्रण में दक्षता विकसित करने के उद्देश्य से किया गया।

▪️इस अभ्यास में *200 से अधिक* पुलिस अधिकारी एवं जवान सम्मिलित हुए। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरु प्रसाद पाराशर, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली राहुल देशमुख (आईपीएस), नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) श्रीमती दीपिका शिंदे, नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) श्रीमती पुष्पा प्रजापति, रक्षित निरीक्षक उज्जैन, थाना प्रभारियों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

*🔹 बलवा ड्रिल का विस्तृत विवरण –*

▪️दल विभाजन – पुलिस बल को दो दलों में विभाजित किया गया। एक दल बलवाई/उपद्रवी की भूमिका में रहा, जबकि दूसरा दल नियंत्रण दल की भूमिका निभाता रहा।

▪️स्थिति निर्माण – उपद्रव व विवाद जैसी परिस्थितियों को सजीव रूप से दर्शाया गया, ताकि पुलिस बल वास्तविक समय जैसी परिस्थिति में काम करना सीखे।

▪️रोकथाम एवं नियंत्रक तकनीक –
फॉर्मेशन अभ्यास (Squad & Platoon Formation) कराया गया, जिसमें जवानों को ढाल एवं लाठी के साथ व्यवस्थित पंक्ति में खड़ा होकर भीड़ को पीछे धकेलने का प्रशिक्षण दिया गया।

▪️लाठी चार्ज की प्रक्रिया, संकेत पर एक साथ आगे बढ़कर बल प्रयोग करने की रणनीति प्रदर्शित की गई।
आंसू गैस के गोले छोड़े जाने की प्रक्रिया का अभ्यास कराया गया, जिसमें गैस शेल फेंकने के बाद हवा का रुख, सुरक्षित दूरी और भीड़ को तितर-बितर करने की तकनीक का भी अभ्यास किया गया।

▪️अरेस्टिंग पार्टी अभ्यास (अराजक तत्वों की गिरफ्तारी) – बलवाई दल से चुनिंदा लोगों को नियंत्रित कर हिरासत में लेने का तरीका दिखाया गया।

*🔹अन्य थाना क्षेत्रों में बलवा ड्रिल अभ्यास*-

इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में जिला उज्जैन के देहात थाना क्षेत्र में भी बलवा परेड आयोजित की गई।

*▪️बडनगर एवं खाचरोद अनुभाग –*

बलवा परेड CM राइस स्कूल में की गई। एसडीओपी बड़नगर महेंद्र सिंह के नेतृत्व में थाना बड़नगर, थाना इंगोरिया, थाना भाटपचलाना, थाना खाचरोद के निरीक्षक उपस्थित रहे। पुलिस लाइन से सूबेदार निवेश मालवीय, उपनिरीक्षक 8, सहायक उपनिरीक्षक 7, आरक्षक 26 एवं सैनिक 2 शामिल हुए।

*▪️महिदपुर एवं तराना अनुभाग –*
बलवा परेड रिहर्सल महिदपुर सिटी के दशहरा मैदान में प्रातः 7:00 बजे से आयोजित की गई। इसमें एसडीओपी महिदपुर सर, थाना प्रभारी महिदपुर सिटी, थाना प्रभारी महिदपुर रोड, थाना प्रभारी माकडोन, थाना प्रभारी तराना, थाना प्रभारी झारडा, थाना प्रभारी राघवी एवं थाना प्रभारी कायथा अपने-अपने थाने के बल के साथ उपस्थित रहे। पुलिस लाइन से सूबेदार इंद्रपाल सिंह, उप निरीक्षक 5, सहायक उपनिरीक्षक 8, प्रधान आरक्षक 15 और आरक्षक 25 सम्मिलित हुए।

*▪️इसी तरह एसडीओपी विक्रम सिंह अहिरवार के निर्देशन में नागदा अनुभाग द्वारा भी बलवा ड्रिल अभ्यास नागदा बस स्टैंड पर उपस्थित पुलिस बल के द्वारा किया गया ।

*🔹 अधिकारियों के दिशा-निर्देश –*
अभ्यास के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर जवानों को भीड़ नियंत्रण के दौरान संयम, अनुशासन एवं धैर्य बनाए रखने के निर्देश दिए।

*🔹 उद्देश्य एवं परिणाम –*

इस बलवा ड्रिल का उद्देश्य त्योहारों के दौरान संभावित भीड़, विवाद, उपद्रव या अप्रत्याशित घटनाओं की स्थिति में पुलिस की तत्परता, सजगता एवं त्वरित कार्रवाई को और अधिक मजबूत करना है।

इस अभ्यास ने यह सिद्ध किया कि उज्जैन पुलिस आगामी त्यौहारों में शहर एवं देहात क्षेत्र की शांति, सौहार्द्र और कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूर्णतः तैयार एवं सतर्क है।