उमा सांझी महोत्सव, श्री उमामाता जी की सवारी आज 23 सितम्बर को

उज्जैन, अश्विन शुक्ल द्वितीया चन्द्रदर्शन के अवसर पर, परंपरा अनुसार 23 सितम्बर 2025 को श्री उमामाता जी की सवारी निकाली जाएगी।
यह सवारी सायं 4.00 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में पूजन पश्चात प्रारंभ होकर महाकाल चौराहा, महाकाल घाटी, तोपखाना, दौलतगंज चौराहा, नई सड़क, कंठाल, सराफा, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कार्तिक चौक एवं मोढ़ की धर्मशाला, रामानुज कोट मार्ग से होती हुई माँ क्षिप्रा तट (रामघाट) पहुँचेगी।

रामघाट पर जवारे-संजा विसर्जन एवं पूजन के पश्चात सवारी कहारवाड़ी, बक्षी बाजार एवं महाकाल रोड मार्ग से होकर पुनः श्री महाकालेश्वर मंदिर वापस लौटेगी।
इस भव्य शोभायात्रा में श्री उमा माता पालकी में रजत विग्रह, डोल रथ पर गरुड़ पर विराजमान प्रतिमा एवं भगवान श्री महेश की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी।