उज्जैन, पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन द्वारा जिले में सतत रूप से आदतन अपराधियों, अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध हथियार, जुआ, सट्टा तथा गुण्डे-बदमाशों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक रंजन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तराना भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में थाना तराना पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
🔹घटना का विवरण :-
दिनांक 03.10.2025 को रात्रि लगभग 21.00 बजे, थाना तराना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटरसायकल पर सवार होकर शाजापुर हाईवे मार्ग से अवैध गांजा लेकर जा रहा है।
सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी निरीक्षक रामनारायण सिंह भदौरिया के निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम गठित कर बताए गए स्थान पर दबिश दी गई।
पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर पूछताछ की गई, जिसने अपना नाम *रवि पिता प्रहलाद परमार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गोलवा, थाना तराना जिला उज्जैन* बताया।
तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक सफेद बोरी में रखी प्लास्टिक की थैली मिली, जिसमें *1 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा (मूल्य ₹16,000/-) पाया गया।*
*🔹कानूनी कार्यवाही :-*
आरोपी से प्राप्त मादक पदार्थ को नियमानुसार जब्त किया गया तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत सभी वैधानिक कार्यवाहियां की गईं।
आरोपी रवि पिता प्रहलाद परमार जाति बलाई उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गोलवा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 534/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को दिनांक 04.10.2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहाँ से पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि मादक पदार्थ की आपूर्ति श्रृंखला का खुलासा किया जा सके।
*🔹आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड :-*
आरोपी रवि परमार के विरुद्ध पूर्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं अपहरण से संबंधित कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
यह आरोपी क्षेत्र का आदतन अपराधी है, जो लगातार मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में संलिप्त रहा है।
*🔹जप्त सामग्री :-*
01. अवैध गांजा – 1 किलो 600 ग्राम (कीमत ₹16,000/-)
02. मोटरसायकल यामाहा FZ – क्रमांक अज्ञात (बरामद)
*🔹पुलिस टीम का योगदान :-*
इस सराहनीय कार्यवाही में निम्न अधिकारी एवं कर्मचारीगण का विशेष योगदान रहा –
निरीक्षक रामनारायण सिंह भदौरिया (थाना प्रभारी, तराना) ,उप निरीक्षक रविन्द्र कटारे ,आर. 1624 अमरदीप सिंह ,आर. 570 दीपक पटेल ,आर. 1371 अर्चित शर्मा ,आर. 1821 आनंद