थाना उन्हेल पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही – 65.400 किलोग्राम डोडाचूरा सहित दो तस्कर गिरफ्तार

उज्जैन,पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक रंजन व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग नागदा विक्रम सिंह अहिरवार (भापुसे) के मार्गदर्शन में थाना उन्हेल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह बड़ी कार्यवाही की गई।

▪️दिनांक 04.10.2025 को उप निरीक्षक राजेश कलमी थाना उन्हेल मय हमराह फोर्स आरंभिक रूप से कस्बा भ्रमण हेतु रवाना होकर इंगोरिया चौपाटी वाहन चेकिंग पॉइंट पर पहुंचे, जहाँ पर पूर्व से वाहन चेकिंग ड्यूटी पर तैनात फोर्स मौजूद था।
करीब 22.30 बजे के आसपास नागदा की ओर से आने वाली *सफेद रंग की हुंडई क्रेटा कार क्रमांक MP-16-CB-9001* पुलिस चेकिंग देखकर तेज गति से भागी। शंका होने पर पुलिस टीम ने तत्काल पीछा किया और वाहन को कृषि उपज मंडी, उन्हेल के पास खेतों के कच्चे रास्ते पर रोक लिया गया, जहाँ कीचड़ में फंसने से वाहन रुक गया। कार से दो व्यक्ति उतरकर भागे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।
पूछताछ में चालक ने अपना नाम *मोहन पिता गोपाल प्रजापत (29 वर्ष), निवासी शिवाजी मार्ग, बड़ा नरसिंह मंदिर के पास, खाचरौद जिला उज्जैन* तथा उसके साथी ने अपना नाम *ललित उर्फ अर्पित चौधरी पिता अम्बालाल चौधरी (25 वर्ष), निवासी उज्जैन दरवाजा, बड़नगर रोड, खाचरौद जिला उज्जैन* होना बताया।

*🔹तलाशी एवं जप्ती विवरण :*

पंचों की उपस्थिति में संदेहियों से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर तलाशी की कार्रवाई की गई।
वाहन की तलाशी लेने पर क्रेटा कार में चार (04) पीले रंग की खाद की बोरियां पाई गईं। बोरियों के अंदर प्लास्टिक की पारदर्शी थैलियों में भरा हुआ मादक पदार्थ *”डोडा चूरा”* पाया गया।

इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे से वजन करने पर कुल वजन 65.400 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा पाया गया, जिसका *अनुमानित मूल्य ₹1,30,000/- (एक लाख तीस हजार रुपये)* आँका गया।

*🔹 जप्त सामग्री :*-

01. अवैध मादक पदार्थ (डोडा चूरा) – कुल 65.400 किग्रा

02. वाहन – हुंडई क्रेटा कार क्रमांक MP-16-CB-9001

03. मोबाइल फोन – 02 नग (सैमसंग व एप्पल कंपनी के)

04. नगद राशि – ₹7,300/-

*🔹 गिरफ्तार आरोपी :*

01. मोहन पिता गोपाल प्रजापत, उम्र 29 वर्ष, निवासी शिवाजी मार्ग, बड़ा नरसिंह मंदिर के पास, खाचरौद

02. ललित उर्फ अर्पित चौधरी पिता अम्बालाल चौधरी, उम्र 25 वर्ष, निवासी उज्जैन दरवाजा, बड़नगर रोड, खाचरौद

▪️दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 223/2025, धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

🔹 पुलिस टीम :
थाना प्रभारी उन्हेल संतोष चौहान, उप निरीक्षक – राजेश कलमी ,सउनि – बलराम थिरौदा ,उनि – एम.एल. मालवीय ,आर. 824 – महेश टेकाम ,आर. 1026 – अखिलेश

*🔹 वरिष्ठ अधिकारियों के कथन :*-
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा इस कार्रवाई पर थाना प्रभारी व टीम को बधाई दी गई एवं निर्देश दिए गए कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर लगातार प्रभावी कार्रवाई जारी रखी जाए।
उज्जैन पुलिस आम जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना तुरंत निकटतम पुलिस थाने या डायल 112 पर दें। आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।