ज्वेलरी की दुकान से सोने का पेंडल चोरी करने पर आरोपी को किया गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की तलाश जारी

उज्जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तराना भविष्य भास्कर के निर्देशन में अपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों, असामाजिक तत्वों एवं चोरी करने वालों के विरुद्ध सतत् अभियान चलाया जा रहा है।

▪️इसी क्रम में दिनांक 18.07.2025 को फरियादी संदीप सोनी पिता राधेश्याम सोनी, उम्र 45 वर्ष, निवासी जवाहर मार्ग तराना द्वारा रिपोर्ट की गई कि—
“मेरी जवाहर मार्ग तराना स्थित ‘महागौरी ज्वेलर्स’ नाम से दुकान है। दिनांक 16.07.2025 को दोपहर लगभग 02:00 बजे जब मैं ग्राहकों को ज्वेलरी दिखा रहा था, तब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान की टेबल पर रखा 22 कैरेट सोने का मंगलसूत्र पेंडल (दो नाके वाला, वजनी लगभग 4.400 ग्राम, जिस पर RAM की सील लगी है) चोरी कर लिया गया। चोरी की जानकारी दुकान के सीसीटीवी फुटेज देखने पर मिली।”

रिपोर्ट पर से थाना तराना पर अपराध क्रमांक 412/2025, धारा 303(2) बी.एन.एस. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

*🔹पुलिस कार्यवाही –*

विवेचना के दौरान घटना स्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
सीसीटीवी में मिले फुटेज तथा अपराध के तरीके से यह संदेह हुआ कि यह चोरी सासी गैंग द्वारा की गई है।

जांच के दौरान पता चला कि थाना बडावदा, जिला रतलाम में भी इसी प्रकार की चोरी की घटना हुई है, जहां एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। थाना तराना की टीम द्वारा उक्त आरोपी से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि तराना की घटना में शामिल आरोपी ग्राम भाडा पिपलिया, थाना बरोठा, जिला देवास के निवासी हैं।

मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम भाडा पिपलिया में देशी शराब दुकान के पास दबिश दी, जहाँ एक महिला संदिग्ध मिली।
पूछताछ में उसने अपना नाम *रेखा बाई पति संतोष शर्मा (सिसोदिया), उम्र 50 वर्ष, जाति सासी, निवासी भाडा पिपलिया, जिला देवास* बताया।

महिला से महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी *विक्की उर्फ लाखन पिता हुकुम सिंह सासी* एवं अन्य के साथ मिलकर महागौरी ज्वेलर्स, तराना से सोने का पेंडल चोरी किया था। मुख्य आरोपी विक्की उर्फ लाखन वर्तमान में फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

आरोपिया रेखा बाई को विधिवत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया सोने का मंगलसूत्र पेंडल जप्त किया गया।

आरोपिया को माननीय न्यायालय, तराना में पेश किया जाएगा।

आरोपिया रेखा बाई के विरुद्ध पूर्व में भी थाना बडावदा, जिला रतलाम में ज्वेलरी दुकान से चोरी का अपराध पंजीबद्ध है।

*🔹जप्ती विवरण –*

सोने का मंगलसूत्र पेंडल (दो नाके वाला) – 22 कैरेट, वजन 4.400 ग्राम, RAM सील सहित।

*🔹आरोपी विवरण –*

01. रेखा बाई पति संतोष शर्मा (सिसोदिया) उम्र: 50 वर्ष जाति: सासी निवासी: ग्राम भाडा पिपलिया, थाना बरोठा, जिला देवास

02. विक्की उर्फ लाखन पिता हुकुम सिंह सासी निवासी: ग्राम भाडा पिपलिया, जिला देवास (स्थिति: फरार )

*🔹टीम का योगदान –*

इस सराहनीय कार्यवाही में निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा –
निरीक्षक रामनारायण सिंह भदौरिया (थाना प्रभारी, तराना) ,उनि ए.बी. खाखा ,उनि हरिराम अंगोरिया ,सउनि आनंद सिंह झाला ,सउनि बसंती अमलियार ,प्र.आर. 1332 मुकेश झाला प्र.आर. 1313 जगदीश मालवीय ,प्र.आर. 558 महेश पटेल
आर. 1821 आनंद

*🔹थाना तराना पुलिस की यह त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सराहनीय रही, जिससे क्षेत्र में आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।