उज्जैन शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कार्यवाही

उज्जैन,कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को स्वच्छ एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार निरीक्षण एवं नमूना कार्यवाही की जा रही है। रविवार को ईश्वर ट्रेडर्स मालीपुरा उज्जैन से लाल मिर्च पावडर का नमूना, मोहन ट्रेडिंग कंपनी दौलतगंज उज्जैन से अंजीर का नमूना, प्रांजल ट्रेडर्स फव्वारा चैक उज्जैन से किशमिश का नमूना, लीलाधर घनश्यामदास दौलतगंज उज्जैन से काजू का नमूना एवं होटल इण्डियन जायका फ्रीगंज से पनीर एवं ग्रेवी के नमूनें लिये गये। उपरोक्त सभी नमूनें जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये।