उज्जैन,दिनांक 21.10.2025 को फरियादी आशुतोष पिता संजय खिचि निवासी जयसिंहपुरा नें थाना देवासगेट पर शिकायत की की दिनाँक 21.10.2025 रात्रि करीब 12:30 बजे, मैं तथा मेरे मित्र अभिषेक बागडी व सन्नी खीची अपनी मोटर साइकिल (क्रं. MP13EW2699) से इंदोरगेट के पास जा रहे थे। वहाँ कृष्णा नामक व्यक्ति नें अपनी मोटर साइकिल से हमारी साइकिल टकरा दी, और हमसे विवाद करने लगा विवाद के चलते कृष्णा ने अभिषेक पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसे शरीर पर कई जगह चोट आई और आरोपी कृष्णा का साथी गोविन्दा ने सन्नी पर डंडे से हमला किया। साथ ही आरोपीयो नें डंडो से मेरी मोटरसाईकल को भी क्षति पहुचाई है ।
फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थाना देवासगेट पर संबधित धाराओ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
*🔹पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –*
थाना प्रभारी निरीक्षक अनिला पाराशर द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण कर घटना में शामिल मुख्य आरोपी की पहचान *कृष्णा रायकवार पिता मोहन रायकवार उम्र 19 वर्ष निवासी नजर अली की चाल, महेश्मति मार्ग, इंदौरगेट, उज्जैन* के रूप में की गई। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी कृष्णा रायकवार को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने अपने अपराध को स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त तेज धारदार चाकू को पुलिस ने विधिवत जप्त किया है।
साथ ही, आरोपी से पूछताछ में उसके साथी गोविन्दा के संबंध में भी महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए हैं, जिसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
*🔹गिरफ्तार आरोपी –*
1️⃣ कृष्णा रायकवार पिता स्व. मोहन रायकवार उम्र 19 वर्ष निवासी नजर अली की चाल, महेश्मति मार्ग, इंदौरगेट, उज्जैन
*🔹जप्त वस्तु –*
• एक तेज धारदार चाकू (अपराध में प्रयुक्त हथियार)
*🔹पुलिस टीम –*
निरीक्षक अनिला पाराशर, थाना प्रभारी देवासगेट सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर धानक व थाना देवास गेट पुलिस टीम
*🔹पुलिस की अपील –*
उज्जैन पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी विवाद या झगड़े की स्थिति में हिंसक व्यवहार न करें, तुरंत पुलिस को सूचित करें।
किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना डायल 112 या नजदीकी थाना में दें।