पहली नीलामी में सोयाबीन का भाव 6213 रुपए कृषक श्री मनोहर आंजना ग्राम विनायगा को मिला

उज्जैन,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार भावांतर योजनांतर्गत 24 अक्टूबर ,शुक्रवार से सोयाबीन फसल की खरीदी उज्जैन कृषि मंडी और जिले की अन्य मंडियों में प्रारंभ हुई। खरीदी की शुरुआत मंडी में विधि विधान से पूजन कर की गई।पहली नीलामी में सोयाबीन का भाव 6213 रुपए ग्राम विनायगा के कृषक श्री मनोहर आंजना को मिला। योजना के लिए कृषकों में बहुत उत्साह देखा गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्री सुनील जे सिंघी,राज्य सभा सांसद श्री बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज , विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा,कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह, एडीएम श्री शाश्वत शर्मा, एडीएम श्री अत्येंद्र गुर्जर,कृषि उपज मंडी सचिव श्री अश्विन सिन्हा,श्री संजय अग्रवाल,श्री जगदीश पंचाल आदि उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री रौशन सिंह ने शुक्रवार सुबह कृषि मंडी का भ्रमण कर कृषकों से चर्चा कर भावांतर योजना अंतर्गत नीलामी प्रक्रिया और अन्य आवश्यक जानकारी दी। कलेक्टर श्री सिंह ने कृषकों को बताया की भावांतर योजना अंतर्गत किसानों को आज से ही खाते में सीधा भुगतान होगा।
भावांतर योजना अंतर्गत सोयाबीन खरीदी प्रक्रिया कलेक्टर श्री सिंह के सतत् निर्देशन में की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मंडी सचिव मंडियों का सतत् भ्रमण कर खरीदी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने जानकारी दी की कृषकों की सहायता के लिए जिला स्तर पर कृषक सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। कृषक सहायता केंद्र में श्री शिवराज पावक से 9826954915,श्री आदर्श शर्मा से 9165465076 पर संपर्क किया जा सकता है।