उज्जैन,थाना नागदा जिला उज्जैन पुलिस द्वारा एक दीर्घकालीन लंबित प्रकरण में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस टीम ने पाँच वर्षों से फरार चल रहे एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी अनिल पिता मानसिंह (उम्र 35 वर्ष), जाति भील, निवासी शूजापुरा, थाना थांदला, जिला झाबुआ, थाना नागदा के अपराध क्रमांक 730/2021, धारा 323, 294, 506, 326 भारतीय दंड संहिता में वांछित था। आरोपी वर्ष 2021 से फरार चल रहा था और उसकी तलाश में लगातार पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे थे।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा नगर पुलिस अधीक्षक नागदा के निर्देशन में संपन्न की गई।
थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने हाल ही में प्राप्त पुख्ता सूचना के आधार पर जिला झाबुआ में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के उपरांत आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
*🔹सराहनिय भूमिका:*
इस कार्रवाई में प्रमुख भूमिका सहायक उप निरीक्षक मानसिंह बास्कले, प्रधान आरक्षक 498 विनोद माली एवं आरक्षक 1603 रणवीर सिंह चौहान की रही।
थाना नागदा पुलिस की इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से एक लंबे समय से लंबित प्रकरण का निस्तारण हुआ है, जो अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की सजगता, निरंतरता एवं प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
*🔹उज्जैन पुलिस की अपील:*
उज्जैन पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या डायल–112 पर दें। शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।