उज्जैन,नगर निगम द्वारा रविवार को खजूर वाली मस्जिद से लेकर बड़े पुल तक मार्ग चौड़ीकरण का कार्य क्षेत्रीय रहवासियों के सहयोग से प्रारंभ किया गया है जिसमें अधिकांश भवन स्वामियों द्वारा नगर निगम द्वारा चिन्हित किए गए भाग को स्वयं द्वारा हटाया जाकर चौड़ीकरण के कार्य में सहयोग किया जा रहा है*
*उल्लेखनीय है कि सिंहस्थ महापर्व 2028 को दृष्टिगत रखते हुए शहर के प्रमुख आंतरिक मार्गों का चौड़ीकरण किया जाना है जिसमें गाड़ी अड्डा से होते हुए बड़े पुल तक लगभग 2.24 किलोमीटर लंबे मार्ग पर चौड़ीकरण किया जाना है जिसमें 470 भवनों को चिन्हित किया गया है प्रथम चरण के अंतर्गत रविवार से खजूर वाली मस्जिद से होते हुए बड़े पुल तक चिन्हित मकानों को तोड़ने का कार्य प्रारंभ किया गया है उक्त कार्य राशी रुपए लगभग 32 करोड़ की लागत से किया जाना है जिसमें 18 मीटर चौड़ाई वाला रोड रहेगा जिससे आवागमन सुगम रूप से हो सकेगा उक्त मार्ग में सेंट्रल लाइटिंग, डिवाइडर, पाथवे निर्माण इत्यादि कार्य किए जाएंगे*
*नगर निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा संबंधित कार्य के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ होने के दिन से लगातार सतत रूप से जारी रहेगा दिन के साथ-साथ रात्रि में भी कार्य किया जाएगा एवं जितना कार्य होता जा रहा है जिसमें सर्वप्रथम मलवा हटाया जाएगा एवं नाली निर्माण कार्य किया जाए ताकि क्षेत्रीय रहवासियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो*
*उक्त कार्य सहायक यंत्री श्री राजकुमार राठौड़, उपयंत्री श्री आनंद परमार, श्री प्रवीण वाडिया की उपस्थिति में किया जा रहा है!