उज्जैन, श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर में अन्नकूट का भव्य आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में सुविधा पूर्वक सभी भक्तों ने भगवान श्री अंगारेश्वर महादेव के दर्शन लाभ लेकर प्रसाद ग्रहण किया। भगवान श्री अंगारेश्वर महादेव का अत्यंत सुंदर और मनमोहक रूप में दर्शन दिए। भगवान श्री अंगारेश्वर ने भक्तों को भगवान श्रीनाथ जी के स्वरूप में दर्शन देकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया।
अन्नकूट में प्रसाद ग्रहण कर दर्शनार्थियों ने भव्य आतिशबाजी का लुफ्त उठाया। मंदिर परिसर में भी अत्यंत सुंदर आतिशबाजी की गई। मंदिर परिसर में अन्नकूट के अवसर पर बैंड द्वारा विभिन्न देश भक्ति के गानों और भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मंदिर पर बहुत आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई। मंदिर से प्राप्त जानकारी अनुसार आज मंदिर में दस हजार से अधिक भक्तों ने दर्शन किए।
भगवान अंगारेश्वर महादेव मंदिर अत्यंत प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर में शिवलिंग स्वयंभू है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी स्वयं भगवान श्री अंगारेश्वर के उपासक है। उज्जैन के मंदिरों में यह अत्यंत सिद्ध स्थान है। यहां भात पूजन का विशेष महत्व है।