उज्जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर नितेश भार्गव एवं नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज श्रीमती पुष्पा प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना चिमनगंज मंडी एवं थाना पवांसा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अपहृत नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई है।
*🔹घटना का विवरण :*
दिनांक 18.03.2025 को फरियादीया द्वारा थाना पवांसा पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके छोटे भाई के तीन बच्चे उसके साथ ही घर पर रहते हैं, जिनमें सबसे बड़ी बच्ची उसकी भतीजी है। दिनांक 18.03.2025 की रात्रि लगभग 01.30 बजे जब सभी लोग सो रहे थे, फरियादी ने देखा कि उसकी भतीजी अपने बिस्तर पर नहीं है। परिजनों द्वारा आसपास एवं रिश्तेदारी में तलाश की गई, किंतु कोई सुराग नहीं मिला। फरियादी को संदेह हुआ कि उसकी भतीजी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
उक्त रिपोर्ट पर से थाना पवांसा पर अपराध क्रमांक 122/25, धारा 137(2) बी.एन.एस. का प्रकरण दिनांक 18.03.2025 को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*🔹प्रथम दस्तयाबी एवं आरोपी की फरारी :*
थाना पवांसा पुलिस द्वारा सतत् प्रयास करते हुए दिनांक 08.04.2025 को नाबालिग बालिका को शंकरपुर उज्जैन से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया था। बालिका के कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 64 बी.एन.एस. एवं पॉक्सो एक्ट की धाराओं का इजाफा किया गया।
प्रकरण में आरोपी *शंकर पिता भागीरथ बंजारा निवासी शंकरपुर, उज्जैन* घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी।
*🔹द्वितीय अपहरण एवं संयुक्त कार्यवाही :*–
दस्तयाबी बाद बालिका अपने परिजनों के साथ थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र में निवासरत थी, तभी आरोपी शंकर बंजारा द्वारा उसे पुनः बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया। इस संबंध में थाना चिमनगंज मंडी पर अपराध क्रमांक 332/2025, धारा 137(2) बी.एन.एस. का प्रकरण दिनांक 03.04.2025 को पंजीबद्ध किया गया।
▪️घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना पवांसा एवं थाना चिमनगंज मंडी की पुलिस टीमों द्वारा संयुक्त रूप से आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय संसाधनों का उपयोग करते हुए आरोपी का लोकेशन इंदौर जिले के गांधी नगर क्षेत्र में प्राप्त किया गया।
दिनांक 03.11.2025 को संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गांधी नगर, इंदौर में दबिश देकर आरोपी शंकर पिता भागीरथ बंजारा को गिरफ्तार कर लिया गया तथा नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब किया गया।
*🔹आरोपी की गिरफ्तारी एवं आगे की कार्यवाही :*
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 03.11.2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है।
दस्तयाब नाबालिग बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर आवश्यक परामर्श एवं कानूनी कार्यवाही की गई है।
*🔹पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका :*–
थाना प्रभारी पवासा उप निरीक्षक गमर सिंह मण्डलोई, उप निरीक्षक आनंद सोनी उप निरीक्षक रुक्मणी अहिरवार , सउनि सावित्री कटारा, प्र .आर. प्रेम समरवाल, (साइबर सेल) , प्र .आर. शेखर हरियाला ,आर. पंकज , आर.अविनाश आर. पूजा सोनगरा थाना चिमनगंज आर. समरथ तंबोली थाना चिंतामण
*🔹उज्जैन पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी नाबालिग के गुम होने या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल डायल 112 या नजदीकी थाना पुलिस को दें। पुलिस आपकी सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है।*