खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा नियमों का उल्‍लघन करने पर दो संस्‍थानों के विरुध्‍द अर्थदण्‍ड रोपित किया गया

उज्‍जैन, कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिले में लगातार खाद्य सुरक्षा विभाग, द्वारा लगातार नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में पूर्व में पंवासा स्थित सोनू रेस्टोरेंट से लिए गए जैन मिल्क केक एवं हलवा के सैंपल जांच हेतु लिए गए थें, जिन्‍हें राज्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया था। जिसमें खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम, विनियम का उल्लंघन पाया गया। जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री बसंत शर्मा द्वारा न्यायालय अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रकरण पेश किया गया, जिसमें श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, द्वारा विगत 06 नवम्‍बर को निर्णय पारित करते हुए जैन फूड्स कंपनी एवं सोनू रेस्टोरेंट पर एक लाख रुपए का अर्थदण्‍ड रोपित किया गया साथ ही पंवासा स्थित प्रजापति बेकरी के प्रोपराइटर के विरुध्‍द पचास हजार रुपये का अर्थदण्‍ड रोपित किेया गया।