उज्जैन, उज्जैन पुलिस ने *“कानून सबके लिए समान है”* के सिद्धांत को सार्थक रूप से लागू करते हुए अपने ही विभाग के एक पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्यवाही कर अनुशासन और निष्पक्षता का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
दिनांक 08.11.2025 को उज्जैन जिले में ड्यूटी पर रहते हुए एक पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते पाए गए। इस पर पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन द्वारा तत्परता से संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
*🔹यातायात पुलिस की त्वरित कार्रवाई :*
जांच उपरांत संबंधित पुलिसकर्मी की पहचान की गई एवं उन्हें यातायात थाने में बुलाकर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 129/177 के अंतर्गत चालान क्रमांक MP131419251109102003 जारी कर ₹300/- का जुर्माना किया गया।
यह कार्यवाही सूबेदार इन्द्रपाल सिंह एवं आरक्षक सुनील कावडिया, थाना यातायात पुलिस उज्जैन द्वारा की गई।
*🔹पुलिस अधीक्षक उज्जैन का स्पष्ट निर्देश एवं संदेश :*
*“उज्जैन पुलिस स्वयं अनुशासन और कानून पालन का उदाहरण बने। कानून के पालन में कोई भी व्यक्ति — चाहे वह पुलिसकर्मी ही क्यों न हो — अपवाद नहीं होगा। यदि कोई पुलिसकर्मी यातायात नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध भी वही दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी जो आम नागरिकों पर लागू होती है।”*
साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले की समस्त इकाइयों को निर्देशित किया गया है कि —
*“कोई भी पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन नहीं चलाएगा। यदि ऐसा पाया गया, तो तत्काल चालान की कार्यवाही की जाएगी।”*
*🔹उद्देश्य एवं संदेश :*
इस कार्यवाही का प्रमुख उद्देश्य यह संदेश देना है कि उज्जैन पुलिस न केवल कानून की रक्षा करती है, बल्कि स्वयं भी कानून का पालन करती है।
यह पारदर्शी और निष्पक्ष कार्रवाई पुलिस विभाग की जवाबदेही, अनुशासन और जनविश्वास को और अधिक सुदृढ़ करती है।