जिला निर्वाचन अधिकारी सह कलेक्टर श्री सिंह ने नागरिकों के एसआईआर प्रक्रिया के फॉर्म भर कर नागरिकों को प्रेरित किया

उज्जैन, कलेक्टर सह जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रौशन कुमार सिंह ने बुधवार दोपहर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किए जा रहे एसआईआर प्रक्रिया के कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया। कलेक्टर श्री सिंह ने उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पटेल नगर के बूथ क्रमांक 153 का निरीक्षण कर वहां पर किए गए कार्य की जानकारी ली। जानकारी प्राप्त करने के पश्चात कलेक्टर श्री सिंह मतदाताओं के घर घर गए और उनसे फॉर्म प्राप्त होने संबंधित यथास्थिति मतदाताओं से चर्चा कर लीं।
कलेक्टर श्री सिंह को बुजुर्ग मतदाता श्रीमती कुमावत ने चर्चा के दौरान बताया कि 2003 के संबंधित जानकारी ना होने के कारण फॉर्म अभी तक भरकर वापस नहीं दिया गया है तो कलेक्टर श्री सिंह ने स्वयं पत्रक भरकर बीएलओ और सुपरवाइजर से ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर पत्रक भरकर पूर्ण किया।कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान पटेल नगर के निवासियों से घर घर पहुंचकर चर्चा की और नागरिकों को एसआईआर प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सम्बंधित तहसीलदार को निर्देशित किया कि सीडीपीओ , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,आंगनवाड़ी सहायिका,सुपरवाइजर, बीएलओ के साथ टीम वर्क की भावना से कार्य कर कार्य शीघ्रता से पूर्ण करवाए। कलेक्टर श्री सिंह ने सम्बंधित अधिकारियों को हिदायत दी कि उक्त कार्य में लापरवाही बरतने वाले शासकीय सेवकों के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
इसके पश्चात कलेक्टर श्री सिंह ने उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के उर्दूपुरा के बूथ क्रमांक 101 का निरीक्षण कर एसआईआर के कार्य की जानकारी लीं। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, तहसीलदार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।