उज्जैन,आवेदक रवि मालावत निवासी ग्राम भिलखेड़ा द्वारा थाना घट्टिया में दिनांक 01.07.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पूर्व परिचित शाहरूख निवासी खजराना, इंदौर ने उसकी जेसीबी मशीन क्रमांक MP07 DA 0698 को एक माह के किराये पर लिया था और निर्धारित समय पर न तो किराया राशि ₹1,00,000/- लौटाई और न ही जेसीबी वापस की। आरोपी का मोबाइल स्विच ऑफ मिला और वह अपने घर से भी लापता था।उक्त रिपोर्ट पर से प्रकरण धारा 316(2), 318(4) BNS के तहत पंजीबद्ध किया।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*–
उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रारंभिक जांच में पता चला कि मामला एक ऐसे गिरोह से संबंधित है जो बड़े वाहनों को किराये पर लेकर धोखे से बेच देता है। इसी बीच सूचना मिली कि रतलाम पुलिस ने ऐसे ही मामलों में संलिप्त 03 आरोपियों को पकड़ा है, थाना पानविहार टीम द्वारा रतलाम पहुंचकर गिरफ्तार आरोपी इब्राहिम (धूलिया, महाराष्ट्र), नईम खान (इंदौर), रईस खान (उन्हेल) से पूछताछ की जिन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने शाहरूख शाह के साथ मिलकर आवेदक की जेसीबी को महाराष्ट्र के धूलिया में ₹8,00,000/- में बेच दिया था। सौदा करने के दौरान आरोपियों ने फर्जी मालिक का फोटो लगाकर एग्रीमेंट तैयार कराया था।जिसके बादअभियुक्तों का प्रोटेक्शन रिमांड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ की गई।आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम धूलिया, महाराष्ट्र रवाना हुई और जेसीबी को बरामद किया।
उक्त प्रकरण का मुख्य फरार आरोपी शाहरूख शाह की गिरफ्तारी हेतु निरंतर दबिश दी जा रही है।
*गिरोह की कार्यप्रणाली*–
गिरोह का मुख्य संचालक नईम है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से वाहन मालिकों से संपर्क कर किराये पर जेसीबी, डंपर, ट्रक आदि लेकर उन्हें अन्य राज्यों में बेच देता है।
इस गिरोह के सदस्य पहले भी रतलाम, उज्जैन, इंदौर सहित कई जिलों में ऐसे अपराधों में संलिप्त रहे हैं।
*गिरफ्तार आरोपीगण*-
1.इब्राहीम पिता समद उम्र 50 वर्ष निवासी- बडग्यारी रोड़ कबीरगंज, धुलिया महाराष्ट्र।
2.रईस पिता वाहीद 33 वर्ष नि. नई दिल्ली मोहल्ला, उन्हेल जिला उज्जैन
3.नईम पिता खवाजू उम्र 37 वर्ष निवासी 37 डी आजाद नगर इंदौर
*सराहनीय भूमिका* –
उनि.जयंत डामोर चौकी प्रभारी पानविहार एवं टीम की मुख्य भूमिका रही।
