पुनीत इस्सर और उनके पुत्र ने नाट्य के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण का जीवन दर्शन प्रस्तुत किया

उज्जैन, गीता जयंती के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत उज्जैन में जय श्रीकृष्णा गीता सार नाट्य का मंचन हुआ। जिसमें प्रसिद्ध अभिनेता पुनीत इस्सर और उनके पुत्र सिद्धार्थ इस्सर ने अपने सशक्त अभिनय से श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन और भगवद्गीता के उपदेशों को सजीव कर दिया।
कार्यक्रम में दर्शकों ने भावनाओं, आस्था और अध्यात्म से ओतप्रोत इस प्रस्तुति का स्वागत तालियों की गूंज से किया। मंच पर पिता-पुत्र की जोड़ी ने अर्जुन और श्रीकृष्ण संवाद के माध्यम से गीता के शाश्वत संदेशों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

यह भव्य आयोजन उज्जयिनी की सांस्कृतिक विरासत और अध्यात्मिक चेतना को एक बार फिर जन-जन तक पहुँचाने का प्रतीक बना।