गौ-तस्करी एवं अवैध शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध किया प्रकरण दर्ज

उज्जैन,दिनांक 30.11.2025 को इंगोरिया थाना टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक MP04GB5861 में कुछ तस्कर लंबे समय से गौ-वंश एवं शराब की तस्करी कर रहे हैं तथा एक स्विफ्ट कार क्रमांक MP09ZZ2566 उनके आगे चलकर रेकी करती है।

▪️ *पुलिस कार्यवाही*–
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्रामीण जनों के सहयोग से ग्राम सरसाना में घेराबंदी की गई। पुलिस को देखकर दोनों वाहन चालक अपनी गाड़ियाँ तेजी से खरसौद की ओर भगा ले गए और ग्राम उँटवास फंटा के पास उज्जैन–बड़नगर रोड किनारे वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस टीम ने उनका पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया आरोपी मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस टीम द्वारा गौ-वंश को सुरक्षित गौशाला में छुड़वाया गया।आरोपियों की पहचान कर ली गई है तथा उनकी गिरफ्तारी हेतु विभिन्न स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

▪️ *जप्त मश्रुका* –
बोलेरो पिकअप से 05 गौ-वंश मिले, जिन्हें वध के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था पिकअप वाहन से लगभग 60 लीटर एवं स्विफ्ट कार की डिक्की से लगभग 30 लीटर हाथभट्टी की शराब मिली।

🏆 *सराहनीय कार्य*–
थाना प्रभारी इंगोरिया श्री दीपेश व्यास एवं टीम की मुख्य भूमिका रही।