उज्जैन, दिनांक 14/15.12.2025 की मध्य रात्रि लगभग 02:00 बजे थाना जीवाजीगंज क्षेत्र में संचालित FRV-09 को इवेंट भोपाल (डायल-112) से एक आपात सूचना प्राप्त हुई। कॉलर द्वारा बताया गया कि वह दिव्यांग व्यक्ति है, जो मंगलनाथ मंदिर क्षेत्र के आसपास एक खाई में गिर गया है। कॉलर ने यह भी बताया कि उसकी तीन पहिया सायकिल की बैटरी डिस्चार्ज हो चुकी है, वह अत्यधिक भयभीत है तथा उसे रास्ते की कोई जानकारी नहीं है।
सूचना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल थाना जीवाजीगंज की रात्रि गश्त में लगी दोनों बीट पार्टियों को सूचित कर मौके के लिए रवाना किया गया। रेस्क्यू कार्यवाही में आरक्षक 368 जगदीश गहलोत, आरक्षक थान सिंह, आरक्षक निर्मल देलावर, आरक्षक सत्येंद्र कुशवाहा एवं FRV-09 के पायलट द्वारा समन्वित रूप से सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया।
पुलिस टीम द्वारा पहले मंगलनाथ मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाश की गई, किंतु कॉलर वहां नहीं मिला। इसके पश्चात संभावित मार्गों को ध्यान में रखते हुए नदी क्षेत्र एवं आसपास के दुर्गम स्थानों में निरंतर खोजबीन की गई। लगभग 02 घंटे के अथक प्रयास के बाद कॉलर को अंगारेश्वर महादेव मंदिर के पास निर्माणाधीन नाले के समीप सुरक्षित अवस्था में खोज लिया गया।
रेस्क्यू किए गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जगदीश, निवासी गुना बताया, जो वर्तमान में गायत्री नगर, उज्जैन में किराये के मकान में निवासरत है। पुलिस टीम द्वारा उसे मानसिक रूप से आश्वस्त किया गया तथा आवश्यक सहायता प्रदान करते हुए सुरक्षित रूप से उसके निवास स्थान गायत्री नगर पहुँचाया गया।
*🔹पुलिस की सराहनीय भूमिका :*
रात्रि के समय अंधकार एवं दुर्गम क्षेत्र में भी थाना जीवाजीगंज पुलिस द्वारा त्वरित निर्णय, सतत प्रयास एवं मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दिव्यांग व्यक्ति को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया, जिससे किसी भी संभावित दुर्घटना को रोका जा सका।
🔹उज्जैन पुलिस आमजन की सुरक्षा, सेवा एवं सहयोग हेतु सदैव तत्पर है।