गुरुद्वारा दूध तलाई एवं गुरुद्वारा सुख सागर मैं 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक मनाया जाएगा प्रकाश पर्व

उज्जैन, सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु सिंघ सभा दूध तलाई एवं गुरुद्वारा साहिब सुख सागर फ्रीगंज उज्जैन पर गुरुद्वारा पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक प्रकाश पर्व मनाया जाएगा l

गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु सिंघ सभा दूध तलाई के अध्यक्ष इकबाल सिंह गांधी ने बताया कि 23 दिसंबर मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक भाई साहब भाई अमनदीप सिंह (बीबी कोलाजी जी ट्रस्ट श्री अमृतसर ) द्वारा गुरबाणी कीर्तन एवं कथा विचार होगा उसके उपरांत गुरु जी के अतूट लंगर की सेवा होगी l

24 दिसंबर को बुधवार को प्रातः सभी गुरुद्वारों की प्रभात फेरियो का मिलन चामुंडा माता चौराहे पर सवेरे 6:00 बजे होगा यहां से एकत्रित होकर गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु सिंघ सभा दूध तलाई जाएंगे वहां 6:30 सभी प्रभात फेरियो का स्वागत किया जाएगा l इसके उपरांत प्रातः 7:30 बजे निशान साहिब की सेवा होगी. l
गुरुद्वारा साहिब श्री सुख सागर फ्रीगंज के अध्यक्ष चरणजीत सिंह कालरा ने बताया कि 25 दिसंबर गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे से लेकर 1:00 तक भाई साहब अमनदीप सिंह जी( भाई मझजी. श्री अमृतसर ) द्वारा गुरबाणी कीर्तन किया जाएगा , इसके उपरांत अतूट लंगर की सेवा होगी l.
25 दिसंबर को लंगर के उपरांत दोपहर 2:00 बजे गुरुद्वारा साहिब सुख सागर फ्रीगंज उज्जैन से नगर कीर्तन प्रारंभ होगा जो श्री गुरु सिंघ सभा दूध तलाई पर समाप्त होगा l नगर कीर्तन में पुरुष नीली पगड़ी और सफेद वस्त्र धारण करेंगे एवं महिलाएं नीला दुपट्टा एवं सफेद वस्त्र धारण करेंगे lउसके उपरांत गुरु के अतूट लंगर की सेवा होगी l
सिख समाज के संभागीय प्रवक्ता एस.एस.नारंग ने बताया कि 26 दिसंबर शुक्रवार को प्रातः 9:30 बजे “वीर बाल दिवस पर ” शौर्य यात्रा ” मुख्य अतिथि मनिंदर सिंह जी बिट्टा ( पंजाब ), अनिल जी फिरोजिया (सांसद) ,कलावती जी यादव (सभापति ) अनिल जी जैन( कालू हेड़ा(विधायक ), मुकेश जी टटवाल (महापौर) होंगे l शौर्य यात्रा गुरुद्वारा साहिब सुख सागर फ्रीगंज उज्जैन से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए गुरुद्वारा साहिब माता गुजरी जी गीता कॉलोनी उज्जैन पर समाप्त होगी l

26 दिसंबर शुक्रवार को रात्रि 10:00 बजे से लेकर 1.45 बजे तक गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु सिंघ सभा दूध तलाई मैं बीबी जसमीत कौर ,शगनप्रीत कौर (उत्तराखंड वाले) ,भाई साहब पवन दीप सिंह जी कानपुरी (दिल्ली वाले द्वारा गुरबाणी कीर्तन ,कथा विचार होगा इसके उपरांत पुरस्कार वितरण होगा l फूलों की बरखा की जाएगी l

27 दिसंबर शनिवार को गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु सिंघ सभा दूध तलाई मैं प्रातः 10 बजे से 11:30 बजे तक ज्ञानी अजीत सिंह निमाना एवं ज्ञानी महल सिंह जी द्वारा गुरबाणी कीर्तन,कथा विचार होगा एवं 11:30 बजे से लेकर 2:00 बजे तक भाई साहब भाई पवनदीप सिंह जी कानपुरी (दिल्ली वाले) गुरबाणी कीर्तन करेंगे l इसके उपरांत गुरु जी का अतूट लंगर होगा l

27 दिसंबर शनिवार को गुरुद्वारा सुख सागर फ्रीगंज में रात 8:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक गुरबाणी कीर्तन भाई साहब पवनदीप सिंह जी कानपुरी (दिल्ली वाले ) द्वारा किया जाएगा l इसके उपरांत गुरु जी का अतूट लंगर एवं आतिशबाजी की जाएगी l

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक घाट के प्रमुख बाबा त्रिलोचन सिंह जी सरपंच ,इकबाल सिंह गांधी, चरणजीत सिंह कालरा ,पुरुषोत्तम सिंह चावला ,आत्मा सिंह विग,जसवंत सिंह मक्कड़ ,प्रमुख ग्रंथि सुरजीत सिंह एवं सिख समाज के संभागीय प्रवक्ता एस.एस.नारंग ने समूह साध संगत को विनती है कि सभी कार्यक्रम में भाग लेकर एवं उपस्थित होकर गुरु जी का आशीर्वाद ग्रहण करें!