तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 23 रोल अवैध चाइना डोर के किए जप्त

उज्जैन, थाना चिमनगंजमंडी पुलिस को दिनांक 20.12.2025 को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि अनाज मंडी परिसर में तीन युवक अवैध रूप से चाइना डोर की बिक्री हेतु खड़े हैं।

⬛ पुलिस कार्यवाही–
सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस बल मौके पर पहुंचा एवं घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ा गया बाद तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से कुल 23 रोल अवैध चाइना डोर जप्त किए गए। आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

⬛ गिरफ्तार आरोपियों के नाम –
1️⃣ हर्ष पिता सरदार सिंह, उम्र 19 वर्ष निवासी – ग्राम चंदूखेड़ी,जिला उज्जैन
2️⃣ श्रवण पिता रामेश्वर, उम्र 19 वर्ष निवासी – ग्राम असलाना, जिला उज्जैन
3️⃣ अमरीश पिता राकेश उम्र 19 वर्ष निवासी – जान शाहपुरा, केडी गेट, जिला उज्जैन

⬛ सराहनीय भूमिका –
उक्त कार्यवाही में प्रधान सहायक उप निरीक्षक दिनेश सारोठिया, प्रधान आरक्षक महेश बेस, आरक्षक मनोज कटारिया, रानी कौशिक, आनंद मिश्रा, दिनेश मंडोर एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

उज्जैन पुलिस आमजन से अपील करती है कि चाइना डोर का उपयोग एवं विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित है। ऐसा करते पाए जाने पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।