थाना तराना पुलिस ने पानी की मोटर चोरी के आरोपियों को किया ट्रेस

उज्जैन, दिनांक 04.12.2025 को फरियादी शेरसिंह निवासी ग्राम बिसनखेड़ी द्वारा थाना तराना पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने सिंचाई हेतु फाल्कन कंपनी की 05 एचपी पनडुब्बी मोटर कालीसिंध नदी में रखी थी जो अब अपने स्थान पर नहीं मिली। आसपास तलाश करने पर भी मोटर नहीं मिली।उक्त रिपोर्ट पर थाना तराना पर अपराध क्रमांक 633/2025 दिनांक 04.12.2025 धारा 303(बी) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

🔹 *पुलिस कार्यवाही* –
विवेचना के दौरान घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार सर्च अभियान चलाया गया तथा आदतन अपराधियों से गहन पूछताछ की गई। दिनांक 17.12.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति ग्राम बिसनखेड़ी के जंगल में भारतसिंह राजपूत के खेत के पास घूम रहा है।
मुखबिर सूचना पर थाना तराना पुलिस टीम द्वारा बताए गए हुलिये के आधार पर मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसने अपना नाम चरणसिंह पिता गंगाराम उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम डोबड़ा गुर्जर बताया। पूछताछ में उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 31.11.2025 को छोटी कालीसिंध नदी स्टॉपडेम से दो पनडुब्बी मोटर चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी चरणसिंह को दिनांक 17.12.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोनालिका कंपनी की 05 एचपी पनडुब्बी मोटर जप्त की गई।
विवेचना के दौरान अन्य आरोपी होकमसिंह पिता मांगीलाल उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम नाहरखेड़ी को दिनांक 20.12.2025 को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने भी अपने साथी चरणसिंह एवं भारतसिंह के साथ मिलकर मोटर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से फाल्कन कंपनी की 05 एचपी पनडुब्बी मोटर विधिवत जप्त की गई। आरोपी को दिनांक 21.12.2025 को माननीय न्यायालय तराना में पेश किया गया, जहां से उसे उप जेल तराना दाखिल किया गया।
प्रकरण में एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

🔹*आपराधिक रिकॉर्ड* –
आरोपी चरणसिंह पिता गंगाराम के विरुद्ध थाना तराना, थाना माकड़ोन एवं जिला शाजापुर में चोरी, मारपीट एवं अवैध शस्त्र रखने संबंधी कुल 14 अपराध पंजीबद्ध हैं।

🏆 *सराहनीय भूमिका* –
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रामनारायणसिंह भदौरिया, सउनि मनोहर पटेल, सउनि आनंदसिंह झाला, सउनि रमेश सेन, आरक्षक 1624 अमरदीप सिंह, आरक्षक 570 दीपक पटेल, आरक्षक 1821 आनंद, सैनिक 1204 राहुल, सैनिक घासीराम का विशेष योगदान रहा।