मोटर साइकिल फाइनेंस होने का झांसा देकर रंगदारी दिखाने वाले 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार

उज्जैन, फरियादी अंकित पिता रमेशचंद्र मालवीय उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम साबूखेड़ी विजयागंज मंडी, हाल मुकाम प्रगति नगर नानाखेड़ा उज्जैन द्वारा थाना तराना पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 09.12.2025 को शाम करीब 06.30 बजे वह अपने मित्र के साथ मोटरसायकल से उज्जैन जा रहा था। कानीपुरा रोड लसुल्डिया बैचर के पास पीछे से दो व्यक्तियों द्वारा उसे रोका गया तथा उसकी मोटरसायकल पर फाइनेंस होने का झांसा देकर उससे मोबाईल लिया गया। मोबाईल वापस मांगने पर आरोपियों द्वारा रुपये की मांग करते हुए अश्लील गालियां दी गईं, मारपीट की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई, जिससे फरियादी व उसका मित्र डरकर वहां से भाग गए।

⏺️ *पुलिस कार्यवाही*–
उक्त रिपोर्ट पर थाना तराना में अपराध क्रमांक 649/2025 धारा 296-बी, 119(1), 351(3), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया तथा अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु संदिग्ध एवं आदतन अपराधियों से पूछताछ की गई।
दिनांक 27.12.2025 को मुखबिर से विश्वसनीय सूचना प्राप्त होने पर थाना तराना से पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कानीपुरा रोड जैसवाल पेट्रोल पंप के पास से तीन व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अरुण उर्फ लाला पिता बाबूलाल उम्र 22 वर्ष, सचिन पिता हिंदू सिंह उम्र 21 वर्ष एवं राकेश पिता मनोहरलाल उम्र 21 वर्ष निवासीगण ग्राम लसुल्डिया बैचर बताए। आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार किए जाने पर फरियादी का ओप्पो कंपनी का मोबाईल (मॉडल Oppo Find X9, काले रंग का) विधिवत जप्त किया गया।
आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 27.12.2025 को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

🏆 सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी रामनारायण सिंह भदौरिया, उनि ए.बी. खाखा एवं पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।