उज्जैन, जनसंघ संस्थापक, भाजपा के संस्थापक अध्यक्ष, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी वाजपेयी ने पोखरण में परमाणु परीक्षण के माध्यम से न सिर्फ समुचित दुनिया को अचंभित किया वरन भारत की शक्ति का प्रदर्शन भी किया। उन्होंने उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से सुदूर गांवों को सीधे सड़क मार्ग से जोड़कर उन्हें विकास की मुख्य धारा में शामिल किया। अटल जी की 101वीं जयंती सुशासन दिवस पर हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर अटल जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी के शुभारंभ के अवसर पर कही ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का मध्यप्रदेश से रिश्ता केवल राजनीतिक नहीं, ऐतिहासिक और भावनात्मक भी था। ग्वालियर के रहने वाले अटल जी ने ग्वालियर को कर्मभूमि बनाकर उन्होंने इस प्रदेश से आत्मीय संबंध स्थापित किया और आज जनसंघ से लेकर भाजपा का ये सफर हम सब के सामने है भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है । अटल जी की वही अडिग दृष्टि आज यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण सिद्धि को प्राप्त हुई है। भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। यह केवल संगठनात्मक विस्तार नहीं, बल्कि विचार की विजय है। भाजपा आज सत्ता की राजनीति नहीं, बल्कि जनकल्याण, लोककल्याण और सेवा-आधारित सुशासन का पर्याय बन चुकी है। अटल स्मृति वर्ष हम सभी के लिए अवसर है अपने सार्वजनिक जीवन,सामाजिक आचरण,और राष्ट्रीय कर्तव्यों में उन मूल्यों को अपनाने का ,जिनका प्रतिनिधित्व अटल जी करते थे। उनके विचारो को स्मरण में नहीं आचरण में उतारना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद उमेशनाथ जी महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, डॉ प्रभुलाल जाटवा, रूप पमनानी, पारस जैन, अशोक प्रजापति, ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजेश धाकड़ , जगदीश पांचाल, आनन्दसिंह खींची, कमल बैरवा, रामेश्वर दुबे, कल्याण शिवहरे, अनिल शिंदे, प्रमिला यादव, प्रियंका सेंगर सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।
