उज्जैन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर गुरु प्रसाद पाराशर व नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर श्रीमती दीपिका शिंदे के निर्देशन में थाना नीलगंगा पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज थाना नीलगंगा पुलिस द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
*🔹घटना का संक्षिप्त विवरण*–
थाना नीलगंगा पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि माधव क्लब रोड स्थित एक व्यवसायिक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर बिना वैध अनुमति के स्पा सेंटर का संचालन किया जा रहा है तथा स्पा की आड़ में अनैतिक एवं अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं । सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई।
दबिश के दौरान मौके पर 02 युवक एवं 02 युवतियां उपस्थित मिले। उनसे स्पा संचालन के संबंध में पूछताछ की गई, जिसमें उनके द्वारा किसी भी प्रकार की वैध अनुमति अथवा लाइसेंस होना नहीं बताया गया। जांच में यह भी सामने आया कि उक्त स्थल के लिए केवल ब्यूटी पार्लर संचालन की अनुमति ली गई थी, जबकि उसी अनुमति की आड़ में अवैध रूप से स्पा सेंटर का संचालन किया जा रहा था। पुलिस को पूर्व से ही उक्त स्थान के संबंध में स्पा के नाम पर अनैतिक गतिविधियों की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं।
*🔹पुलिस द्वारा मौके से निम्न आरोपियों को गिरफ्तार किया गया—
01. गोलू सिसोदिया
02. नागेश्वर कांगोड़ा
03. 02 युवतियां
उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक प्रावधानों के अंतर्गत उचित धाराओं में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर सभी आरोपियों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
*थाना नीलगंगा पुलिस द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटरों एवं अनैतिक गतिविधियों के विरुद्ध भविष्य में भी सख्त एवं निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी। आम नागरिकों से अपील है कि किसी भी प्रकार की अवैध अथवा संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देकर कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।