उज्जैन में 5 जनवरी को ऐतिहासिक श्री भस्मलिंगार्चन समारोह का होगा भव्य आयोजन

उज्जैन, समस्त मानवजाति के सर्वांगीण कल्याण, आने वाले संकटों पर विजय तथा विश्वशांति की स्थापना के उद्देश्य से एवं मानव कल्याण के संकल्प के साथ श्रीक्षेत्र उज्जैन में सोमवार 5 जनवरी 2026 को ऐतिहासिक श्री भस्मलिंगार्चन समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह भव्य आध्यात्मिक आयोजन परमपूज्य गुरूमाऊली के पावन मार्गदर्शन में समस्त सेवेकरी परिवार की सक्रिय सहभागिता से संपन्न होगा।
प्रेसवार्ता में आयोजनकर्ताओं ने बताया कि हिंदू धर्म परंपरा में अवंतिका (उज्जैन) नगरी को मोक्षपुरी, ज्योतिर्लिंग क्षेत्र एवं महाकुंभ पर्वस्थल के रूप में विशेष महत्व प्राप्त है। काल पर विजय प्राप्त करने वाले, अकाल मृत्यु व भय का निवारण करने वाले दक्षिणाभिमुख एक मात्र ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर में होने वाला  भस्मलिंगार्चन समारोह, अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है, ब्रह्म मुहूर्त में होने वाली  भस्म आरती एवं सामूहिक उपासना के माध्यम से भक्तों को आध्यात्मिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा तथा जीवन की कठिनाइयों पर विजय पाने की शक्ति प्राप्त होती है,ससे भक्तों को आध्यात्मिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा एवं जीवन की कठिनाइयों पर विजय की शक्ति प्राप्त होती है।
इस दिन भूपाली आरती,  प्रधान संकल्प, ऐतिहासिक श्री भस्मलिंगार्चन, नैवेद्य आरती, साथ ही श्री गुरुमाऊली का हितगुज (आशीर्वचन) एवं प्रसाद वितरण जैसे कार्यक्रम  सम्पन्न होंगे। देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं सेवेकरी इस पावन अवसर पर सहभागी होंगे।
इसके साथ ही रविवार 4 जनवरी 2026 को श्रीक्षेत्र उज्जैन में श्री मंगल ग्रह विशेष अनुष्ठान का आयोजन भी किया जाएगा, जो मंगल दोष निवारण एवं व्यक्तिगत उन्नति के लिए लाभकारी सिद्ध होगा ।

यह  समारोह आध्यात्मिक चेतना, सामाजिक समरसता एवं मानव कल्याण का संदेश देने वाला है! आयोजकों की ओर से समस्त श्रद्धालुओं से इस ऐतिहासिक अवसर पर सहभागी होने का  आह्वान किया गया है।