उज्जैन, लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार कल 12 जनवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम में 4000 से अधिक विद्यार्थी एक साथ प्रदेश से प्रसारित रेडियो कार्यक्रम अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार करेंगे ।यह कार्यक्रम प्रातः 9 से 10.30 तक चलेगा ।इस कार्यक्रम में सभी जिला अधिकारी भी सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री अनिल फिरोजिया सांसद, श्री उमेश नाथ जी राज्य सभा सांसद, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा विधायक उज्जैन उत्तर, श्री मुकेश ततवाल महापौर, श्रीमती कलावती यादव सभापति, श्री संजय अग्रवाल नगर भाजपा अध्यक्ष, आयुक्त श्री आशीष सिंह, आईजी श्री जोगा, कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह, एस पी श्री प्रदीप शर्मा, डी आई जी श्री नवनीत भसीन, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कुमट , आयुक्त नगर निगम अभिलाष मिश्र, प्रशासक महाकाल मंदिर श्री प्रथम कौशिक सम्मिलित रहेंगे । यह जानकारी डीईओ महेंद्र खत्री एवं एडीपीसी गिरीश तिवारी ने दी ।