यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आपातकालीन कोटा हेतु आवेदन पत्र जमा करने की समय-सीमा में परिवर्तन

उज्जैन, रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुपालन में तथा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आरक्षण चार्ट तैयार करने की समय में 11 जनवरी 2026 से परिवर्तन किया गया है जिसमें ट्रेनों का आरक्षण चार्ट कम से कम 10 घंटे पहले तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में आपातकालीन कोटा आवंटन की समय सीमा में परिवर्तन के साथा ही आपातकालीन कोटा हेतु आवेदन लेने की समय सीमा में भी परिवर्तन किया जा रहा है।

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मुकेश कुमार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आपातकालीन कोटा हेतु आवेदन निम्नानुसार स्वीकार किए जाएंगे—
जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय 05:01 बजे से 18:00 बजे के मध्य है, उनके लिए आपातकालीन कोटा के आवेदन एक दिन पूर्व प्रातः 11:30 बजे तक संबंधित बॉक्स में जमा किए जा सकते हैं।
जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय 18:01 बजे से 23:59 बजे के मध्य है, उनके लिए आपातकालीन कोटा के आवेदन एक दिन पूर्व अपराह्न 13:00 बजे तक बॉक्स में जमा किए जा सकते हैं।
जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय अगले दिन 00:01 बजे से 05:00 बजे के मध्य है, उनके लिए आपातकालीन कोटा के आवेदन दो दिन पूर्व अपराह्न 16:00 बजे तक बॉक्स में जमा किए जा सकते हैं।

निर्धारित समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आपातकालीन कोटा के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। नई व्यएवस्थाा के अनुसार निर्धारित समय-सीमा का ध्यान रखते हुए अपने आवेदन प्रस्तुत करें, जिससे आवेदनों का नियमानुसार समय पर निपटारा सुनिश्चित किया जा सके।