मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे राष्‍ट्र ध्‍वज फहराया

उज्जैन, सोमवार को भारतीय गणतंत्र के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में मुख्य समारोह शिप्रा नदी के किनारे कार्तिक मेला ग्राउंड पर आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि सांसद श्री अनिल फिरोजिया, राज्‍यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुँवर, उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुँवर, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्‍यनारायण जटिया, श्री बहादुर सिंह बोरमुण्डला, श्री संजय अग्रवाल, श्री राजेन्द्र भारती, श्री ओम जैन, श्री राजेश धाकड मौजूद थे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर राष्ट्र ध्वज फहराया और राष्ट्रगान हुआ। इसके पश्चात मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया एवं आकाश में प्रसन्नता के प्रतीक गुब्बारे छोड़े। इस बार नवाचार करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन शिप्रा नदी के किनारे किया गया। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने नदी के किनारे से तिरंगे गुब्‍बारे आकाश में छोड़े और यहां भी राष्‍ट्रध्‍वज फहराया। साथ ही शिप्रा नदी में 40 नावों के द्वारा समारोह में आकाश में गुब्‍बारे छोडे गए। इस दौरान जल, थल और नभ में चारों और तिरंगे ही तिरंगे दिखाई दिए। काफी संख्‍या में आए स्‍थानीय लोग भी देशभक्ति के रंग में रंग गए। इसके पश्चात परेड दल द्वारा राष्ट्रपति की जय का उद्घोष कर हर्षफायर किया गया।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने राज्‍य के नाम अपने संदेश में 77वें गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आज संपूर्ण विश्‍व में भारत की गरिमा बढ रही है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करते हुए पूरे विश्व में श्रेष्ठ छवि बनाई है। भारत को पूरी दुनिया में सम्मान की नजर से देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के विकास के लिए आव्हान किया है। मध्यप्रदेश सरकार संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। ज्ञान के मंत्र की सिद्धि की दिशा में मध्यप्रदेश सरकार ने चार मिशन, युवा शक्ति, गरीब कल्याण, किसान कल्याण और नारी सशक्तिकरण प्रारंभ किए हैं।
हमारा प्रदेश आने वाले समय में देश की दुग्ध राजधानी बनेगा। पशुपालन का कार्य किसानों और पशुपालकों के लिए लाभ का माध्यम बने इसके लिए बहुमुखी प्रयास किए जा रहे हैं। निराश्रित गौवंश के व्यवस्थापन के लिए गौशालाओं में प्रति गाय अनुदान राशि 20 रुपये के स्थान पर 40 रुपये प्रदाय किए गए हैं। इस वित्त वर्ष में गौशालाओं के लिए बजट प्रावधान 250 से बढ़ाकर 505 करोड़ किया गया है। प्रदेश में लगभग 3 हजार गौशालाएँ पौने पाँच लाख गौमाताओं की देखभाल का दायित्व निभा रहीं हैं।
प्रदेश में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों का उपयोग निरंतर बढ़ाया जा रहा है। वर्ष 2012 में नवकरणीय ऊर्जा क्षमता 491 मेगावाट थी जो अब 9 हजार 508 मेगावाट हो चुकी है। मुरैना में प्रदेश की पहली ऊर्जा भंडारण परियोजना शुरू हो रही है जिसकी विश्व बैंक ने भी प्रशंसा की है। सरकार किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराने की महती योजना पर कार्य कर रही है। प्रदेश में 30 लाख विद्युत पम्प को सोलर पंप में परिवर्तित कराने का लक्ष्य है।
प्रदेश में नागरिक उड्डयन सेवाएँ सुदृढ़ करने और हवाई संपर्क के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाये गए हैं। रीवा, सतना एवं दतिया तीन नवीन एयरपोर्ट का लोकार्पण किया गया है जिससे विंध्य एवं बुंदेलखंड अंचल को सीधा हवाई संपर्क प्राप्त हुआ है।
प्रदेश में शिवपुरी हवाई पट्टी को नौवें एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के साथ अनुबंध किया गया है। उज्जैन एयरपोर्ट प्रदेश का दसवां एयरपोर्ट होगा। उत्तरोत्तर प्रगति हमारा लक्ष्य है। अभ्युदय मध्यप्रदेश के लिए सभी को मिलकर कार्य करना है। गणतंत्र दिवस अपने कार्यों के विश्लेषण और सुखद भविष्य की रणनीति बनाने का अवसर भी होता है। मुझे पूरा विश्वास है प्रदेश के नागरिक प्रगति के प्रयासों में भागीदारी निभाएँगे और निश्चित ही हमारा प्रदेश राष्ट्र का गौरव बढ़ाने में आगे रहेगा। सभी नागरिकों को एक बार पुनः गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।


तत्पश्चात परेड कमांडर प्रशिक्षु आईपीएस सुश्री काजल सिंह और सेकंड परेड कमांडर श्री प्रदीप सिंह के नेतृत्व में बीएसएफ, सीआरपीएफ, 32वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल, पुलिस बैंड, पुलिस डॉग स्‍कवाड, एनसीसी और एनआरएस के द्वारा मार्चपास्ट किया गया और मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव को सलामी दी। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सभी परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने इसके पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं लोकतंत्र सैनानियों के बीच पहुंचकर शाल एवं श्रीफल से उनका सम्मान किया।

समारोह में डॉग शो, सिंहस्‍थ थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां
गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार मध्‍यप्रदेश पुलिस डॉग स्‍क्‍वाड के द्वारा डॉग शो का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस के डॉग स्‍क्‍वाड द्वारा अद्भुत करतब दिखाए गए। आगामी सिंहस्‍थ महापर्व 2028 पर आधारित एवं देशभक्ति और मालवा की संस्‍कृति पर आ‍धारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति स्कूली छात्र-छात्राओं और कलाकारों द्वारा दी गई। इनमें सर्वप्रथम शासकीय उ.मा.वि महाराजवाडा क्र. 03 के विद्यार्थियों के द्वारा गीत ‘प्‍यारा लागे रे, म्‍हारो मालवो रे’, पर नृत्‍य प्रस्‍तुति दी गई। इसके बाद निर्मला कान्‍वेंट स्‍कूल के विद्यार्थियों के द्वारा सिंहस्‍थ पर आधारित नृत्‍य प्रस्‍तुति दी गई जिसमे समुद्र मंथन और जल संवर्धन तथा स्‍वच्‍छ नदी का संदेश दिया गया।
इसके पश्‍चात झाबुआ-धार, के आदिवासी कलाकारों द्वारा सांस्‍कृतिक भगोरिया नृत्‍य प्रस्‍तुत किया गया। शासकीय नूतन उ.मा.वि इंदिरा नगर के विद्यार्थियों द्वारा स्‍वच्‍छ भारत समृद्ध भारत पर आकर्षक प्रस्‍तुति दी गई। इसके पश्‍चात ज्ञान सागर अकादमी के विद्यार्थियों द्वारा युगांतर युगों की गाथा का प्रस्‍तुतिकरण दिया गया। जिसमें भगवान विष्‍णु के 10 अवतारों की कथा नृत्‍य और चित्र के माध्‍यम से प्रस्‍तुत की गई। भोपाल के कलाकारों द्वारा मालवा संस्‍कृति पर आधारित नृत्‍य की प्रस्‍तुति दी गई। ‍


विभिन्न विभागों ने आकर्षक झांकियां निकाली
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बाद विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई आकर्षक झांकियां निकाली गई। इनमें संस्‍कृति विभाग द्वारा सिंहस्‍थ 2028 महापर्व और सोमनाथ एवं अन्‍य ज्‍योर्तिलिंगों, हमारे महाकाल, हमारे स्‍वाभिमान पर आधारित, यूडीए द्वारा सिंहस्‍थ के अंतर्गत किए जाने वाले निर्माण कार्य, उद्योग विभाग द्वारा नवीन उद्योगों की स्‍थापना, जल संसाधन विभाग द्वारा सेवरखेडी-सिलारखेडी परियोजना, स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्‍मार्ट क्‍लासेस कोडिंग-डिकोडिंग, नगर निगम द्वारा स्‍वच्‍छता अभियान, कृषि विभाग द्वारा कृषि कल्‍याण वर्ष 2026, उद्यानिकी विभाग द्वारा फलों की खेती, जिला पंचायत द्वारा लखपति दीदी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नारी स्‍वावलंबन मिशन, जेल विभाग द्वारा सजग सुरक्षा सावधान, श्री कालभैरव सवारी, जल संसाधन विभाग द्वारा जल जीवन मिशन, वन विभाग द्वारा समृद्ध वन खुशहाल जन का प्रदर्शन झांकियों में किया गया।

शासकीय सेवकों को प्रशस्ति-पत्र एवं पुरस्कार वितरण
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी उल्लेखनीय कार्य करने वाले शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने प्रशस्ति-पत्र और पुरस्कार वितरीत किए। इनमें विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तथा आम नागरिकों को दायित्वों के कुशल निर्वहन और सराहनीय योगदान पर प्रशस्ति-पत्र और पुरस्कार वितरीत किए गए।
परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बीएसएफ को प्रथम पुरस्कार, सीआरपीएफ को द्वितीय पुरस्कार एवं एसएएफ बल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये। इसके अलावा झांकी में यू‍डीए को प्रथम पुरस्कार, संस्‍कृति विभाग को द्वितीय एवं केंद्रीय जेल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत ज्ञान सागर अकादमी को प्रथम पुरस्कार, निर्मला कांवेंट स्कूल को द्वितीय पुरस्कार और शासकीय नूतन उ.मा.वि इंदिरा नगर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।