उज्जैन । कलेक्टर आशीषसिंह के निर्देश अनुसार जिले में संचालित समस्त उचित मूल्य की दुकानो का निरीक्षण एवं उपभोक्ताओं से एक मुश्त राशन प्राप्ति का फिडबैक प्राप्त किया जा रहा है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा श्री कृष्णा प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार दमदमा उज्जैन के निरीक्षण में उपभोक्ताओं को पीओएस मशीन की रसीद नही देना एवं रिकार्ड में रसीद की प्रति नही रखने पर दुकान आवंटन प्राधिकारी जिला आपूर्ति नियंत्रक जिला उज्जैन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेष 2015 का उल्लंघन करने पर जमा प्रतिभूति 5000 रूपयें दण्ड स्वरूप शासनहित में राजसात की गई एवं भविष्य के लिये सख्त चेतावनी दी गईं।
अभियान चलाकर जिले की उचित मूल्य की दुकानों को निरीक्षण किये जा रहे है।
आज दिनांक तक जिले की 623 उचित मूल्य की दुकानों* के निरीक्षण किये जा चुके है एवं कलेक्टर अशीषसिंह द्वारा टीएल बैठक में सभी अधिकारियों को चिन्हित दुकानों के निरीक्षण अतिशीघ्र पूर्ण करने एवं निरीक्षण प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व या जिला खाद्य कार्यालय को प्रस्तुत करने निर्देश दिये है एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिये है कि जिन दुकानों में निरीक्षण एवं फिडबैक में किसी प्रकार की अनियमितता पर जिला स्तरीय टीम भेजकर विस्तृत जॉच कराये एवं निरीक्षण प्रतिवेदन संकलित कर प्रभावी कार्यवाही करें।
आज दिनांक को जिला परिवहन अधिकारी संतोष मालविय द्वारा बिछडोद, जिला पंजीयक श्रीमती रितम्बरा द्विवेदी द्वारा इंगोरिया एवं खडोतिया का निरीक्षण किया।उपभोक्ताओं को दो माह का एक मुश्त राशन प्राप्त होना पाया गया।
जिले में विभिन्न अधिकारियेां द्वारा आज दिनांक को लगभग 145 उचित मूल्य की दुकानों के निरीक्षण किये गये है।