थाना महाकाल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्कर को किया गया गिरफ्तार,आरोपी से कुल 13,27,350 रुपए का मश्रूका जप्त

उज्जैन , पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल व्दारा अवैध मादक पदार्थ, विक्रेयता/परिवहनकर्ता/निर्माणकर्ता एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने व आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमरेंद्र सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी महाकाल श्री मुनेंद्र गौतम के नेतृत्व में थाना महाकाल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, इसी तारतम्य में

⭕ घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 31/01/22 को थाना महाकाल पर मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से भूखी माता रोड की तरफ गांजा सप्लाई करने जा रहा है

⭕ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
थाना प्रभारी महाकाल मुनेंद्र गौतम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए भूखी माता रोड के पास पहुंचे, जहां थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर आता हुआ दिखा । जो पुलिस को देख कर भागने लगा । उक्त व्यक्ति को घेरा बंदी कर पकड़ा गया । जिसकी तलाशी ली गई, अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद होने से विधिवत् कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

⭕ जप्तशुदा सामग्री
🌀कुल 1किलो 300 ग्राम गांजा-कीमती लगभग ₹13,00,000 रुपए ।
🌀 एक मोटरसाइकिल-कीमती लगभग ₹27,000 रुपए ।
🌀 नगदी ₹350
कुल जप्ती कीमत करीब -3,25,350 रुपए*

⭕ सराहनीय भूमिका* निरीक्षक मुनेंद्र गौतम, उ.नि. प्रवेश जाटव,स.उ.नि संतोष राव, प्र.आर. मनीष व उपस्थित समस्त बल की सराहनीय भूमिका रही।