नगर गौरव दिवस हेतु निगम परिषद हॉल में बैठक आयोजित

उज्जैन: शासन निर्देशानुसार समस्त नगरीय निकायों में नगर गौरव दिवस का आयोजन किया जाना है, इस हेतु मंगलवार को नगर निगम परिषद हॉल में नगर निगम आयुक्त द्वारा महामंडलेश्वर श्री विनीत गिरी जी महाराज, बालयोगी संत उमेश नाथ जी महाराज, पूर्व महापौर श्री मदनलाल ललावत, पूर्व उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री किशोर खण्डेलवाल, पूर्व निगम अध्यक्ष श्री प्रकाश चित्तौडा, पूर्व पार्षद श्री सत्यनारायण चौहान, श्री राधेश्याम वर्मा, श्री जगदीश पांचाल, श्री भगवान खांडेकर तथा सर्वश्री संजय अग्रवाल, श्री दिनेश श्रीवास्तव एवं शहर के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक आयोजित करते हुए उज्जैन शहर में नगर गौरव दिवस का आयोजन किये जाने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। नगर गौरव दिवस आयोजन के सम्बंध में जल्द ही दिवस का चयन किया जाकर विधिवत संकल्प पारित करवाया जाकर प्रभारी मंत्री से अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा।
नगर गौरव दिवस का चयन होने के उपरांत सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएगी जिसमें स्थानीय इतिहास एवं अन्य जानकारियों से जनसामान्य को अवगत कराने हेतु विचार गोष्ठी का आयोजन, स्थानीय पाठशाला में नगर से जुड़े हुए विषयों पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, स्वच्छता रैली एवं श्रमदान साथ ही वृक्षारोपण से संबंधित गतिविधियां का आयोजन, स्थानीय कलाकारों का सम्मान, स्थानीय फूड फेस्टिवल का आयोजन एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां सम्मिलित होंगी।