उज्जैन , चारधाम मंदिर के पीठाधीश्वर, महामंडलेश्वर श्रीस्वामी शान्तिस्वरूपानंद गिरि जी महाराज का 46वाँ संन्यास जन्मदिन 5फरवरी बसंत पंचमी को चारधाम मंदिर परिसर में मनाया जाऐगा।
उक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अशोक प्रजापत ने बताया कि स्वामी जी का संन्यास जन्मदिन 5फरवरी 2022को बसंत पंचमी को प्रातः 10बजे चार धाम मंदिर परिसर में मनाया जाऐगा, माँ सरस्वति की वन्दना के साथ ही भक्तगण स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त करेंगें। भक्तों द्वारा भजन का आयोजन रखा गया है, इस अवसर पर स्वामी जी आशीर्वचन देंगें।
उल्लेखनीय है कि स्वयं जी ने1977 में प्रयागराज कुम्भ मेले में माँ गंगा जी के तट पर युगपुरुष महामंडलेश्वर श्रीस्वामी परमानंद जी महाराज से संन्यास दीक्षा गृहण की थी। संन्यास दीक्षा के पश्चात गुरुदेव ने स्वामी जी को उज्जैन अखण्ड आश्रम कि जिम्मेदारी सौंपी, स्वामी जी ने चारधाम मंदिर का निर्माण करने के साथ ही, 12ज्योतिर्लिंग की स्थापना कर उज्जैन को अनुपम धार्मिक स्थलों की सौगात दी है।
स्वामी जी का संन्यास जन्मदिन मनाने की अपील सत्यनारायण जयसवाल, तरुण मित्तल, रामजस जैथलिया, रामलखन शर्मा सहित भक्तों ने कि है, उक्त जानकारी प्रवक्ता राजेश करे द्वारा दी गई।